26 July 2024 07:24 PM
बीकानेर। जिला पुलिस की ओर से ऑपरेशन एन्टी वायरल अभियान के तहत गुम हुए 125 मोबाइल बरामद किये है। जिनकी अनुमानित लागत 32 लाख रूपये है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि सीईआईआर पोर्टल पर दर्ज गुम,साइबर सैल तथा पुलिस थानों के द्वारा मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों से प्राप्त डिटेल के आधार पर चले इस अभियान के तहत प्रदेश सहित महाराष्ट्र,गुजरात,यूपी व मध्यप्रदेश से भी बरामदगी की गई है। एसपी ने बताया कि इन मोबाइलों की बरामदगी 15 दिनों में टीम के द्वारा की गई है। सीईआईआर व गुमशुदगी रिपोर्ट के आधार पर ट्रेस आउट किये गये मोबाइल में साइबर सैल कार्यालय के 57,कोटगेट थाना के 20,साईबर थाने के 13,नयाशहर के 10,श्रीडूंगरगढ़ थाने के 6,एमपी नगर थाना के 5,बीछवाल थाने के 4,लूणकरणसर,कालू,कोलायत के दो दो,बज्जू,नाल,गजनेर व पांचू थाने के एक एक मोबाइल शामिल है। उन्होंने बताया कि मोबाइलों में ज्यादातर बुजुर्ग,महिलाओं,विद्यार्थियों व मजदूरों के गुम मोबाइल है।इस टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा,सीओ सिटी श्रवणदास,कोटगेट थानाधिकारी मनोज शर्मा,सीआई साईबर थाना गोविन्द व्यास,साइबर सैल के एएसआई दीपक यादव,दिलीप सिंह,हैड कानि राजू गुर्जर,कानि श्रीराम,गोविन्द सिंह आदि शामिल रहे।
एसपी ने की अपील
एसपी गौतम ने अपील की है कि अगर किसी व्यक्ति का मोबाइल गुम होता है तो वे Ceir.gov.in व Cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। जिसके बाद मिली शिकायत के आधार पर पुलिस उस मोबाइल को ट्रेस करने का प्रयास करेगी। आज करीब चार जनों को एसपी कार्यालय में मोबाइल वापस लौटाएं गये।
बीकानेर। जिला पुलिस की ओर से ऑपरेशन एन्टी वायरल अभियान के तहत गुम हुए 125 मोबाइल बरामद किये है। जिनकी अनुमानित लागत 32 लाख रूपये है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि सीईआईआर पोर्टल पर दर्ज गुम,साइबर सैल तथा पुलिस थानों के द्वारा मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों से प्राप्त डिटेल के आधार पर चले इस अभियान के तहत प्रदेश सहित महाराष्ट्र,गुजरात,यूपी व मध्यप्रदेश से भी बरामदगी की गई है। एसपी ने बताया कि इन मोबाइलों की बरामदगी 15 दिनों में टीम के द्वारा की गई है। सीईआईआर व गुमशुदगी रिपोर्ट के आधार पर ट्रेस आउट किये गये मोबाइल में साइबर सैल कार्यालय के 57,कोटगेट थाना के 20,साईबर थाने के 13,नयाशहर के 10,श्रीडूंगरगढ़ थाने के 6,एमपी नगर थाना के 5,बीछवाल थाने के 4,लूणकरणसर,कालू,कोलायत के दो दो,बज्जू,नाल,गजनेर व पांचू थाने के एक एक मोबाइल शामिल है। उन्होंने बताया कि मोबाइलों में ज्यादातर बुजुर्ग,महिलाओं,विद्यार्थियों व मजदूरों के गुम मोबाइल है।इस टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा,सीओ सिटी श्रवणदास,कोटगेट थानाधिकारी मनोज शर्मा,सीआई साईबर थाना गोविन्द व्यास,साइबर सैल के एएसआई दीपक यादव,दिलीप सिंह,हैड कानि राजू गुर्जर,कानि श्रीराम,गोविन्द सिंह आदि शामिल रहे।
एसपी ने की अपील
एसपी गौतम ने अपील की है कि अगर किसी व्यक्ति का मोबाइल गुम होता है तो वे Ceir.gov.in व Cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। जिसके बाद मिली शिकायत के आधार पर पुलिस उस मोबाइल को ट्रेस करने का प्रयास करेगी। आज करीब चार जनों को एसपी कार्यालय में मोबाइल वापस लौटाएं गये।
RELATED ARTICLES
10 September 2022 12:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com