03 October 2022 05:27 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
कन्याओं का पूजन कर दक्षिणा, नवरात्र की अष्टमी को आज घर घर कन्या पूजन के आयोजन हो रहे है। सेवा भारती समिति की पहल पर आज सेवाधाम छात्रावासमें सामूहिक कन्या पूजन का आयोजन किया गया है। शहर की कच्ची बस्तियों से बसों द्वारा बालिकाओं को कन्या आदर्श विद्या मंदिर प्रागण में लाया गया अनेक स्वयंसेवियों ने परिवार सहित यहां कन्याओं का पूजन किया गया और भोजन करवाया महापूजन आयोजन में 301 कन्याएं पहुंची और सभी को दक्षिणा दी गई थी। यहां सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर सेवाएं दी। इस अवसर पर उपस्थित परिवारों का आपसी स्नेह मिलन समारोह भी संपन्न हुआ।ताकि छोटे बड़े का भेद मिटे, इस अवसर पर प्रबुद्ध जन उपस्थित रहें। श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति के कन्या महापूजन आयोजन में समिति के जिला मंत्री सुभाष शास्त्री ने कहा कि समिति का प्रयास है समाज में समरसता बने और छोर बड़े का भेद नहीं रहे। इसलिए सभी कच्ची बस्तियों से बालिकाओं को लाकर उनका पूजन किया जाता है। इस दौरान समिति के जिलाध्यक्ष इंद्रचंद तापड़िया, कोषाध्यक्ष पवन गौसेवी जगदीश स्वामी, सोम् प्रधानाचार्य मनोज अग्रवाल, कुंभाराम पिंटाता, गिरधारीलाल जाखड़, भैरूसिंह का बास हमानमत महिया, पवन कुमार तापड़िया, सीताराम सोनी, नंदकिशोर तोणि गंगाराम डागा, साततेरा गोपाल जाखड़, चाड़वास रामदेव श्रीमती कान्ता गोदारा, ठुकरियासर ओमप्रकाश मोटसरा, उदमीनारायण भादू, सुनिता पटवारी, महेन्द्र सिंह, अमित आर्य कन्हैयाताल जाखड़, शिवरतन सारडा, रणजीत बिहाणी, चादरतन बाहेती, सीताराम सोनी, सुधा राठी, मुकेश आयापक, जोरवरसिंह, दयानंद विद्या निकेतन के विनोद, अशोक शास्त्री, बीकानेर के सौरभ सोनी, सीताराम पटवारी अजय PNB बैंक परिवार सहित उपस्थित रहे। सभी ने बालिका पूजन किया। इस अवसर पर अजीत मिलजी चन्द्रा ट्रैवल्स का विशेष सहयोग रहा। शहर अध्यक्ष रामावतार मुद्दा ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया |
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
कन्याओं का पूजन कर दक्षिणा, नवरात्र की अष्टमी को आज घर घर कन्या पूजन के आयोजन हो रहे है। सेवा भारती समिति की पहल पर आज सेवाधाम छात्रावासमें सामूहिक कन्या पूजन का आयोजन किया गया है। शहर की कच्ची बस्तियों से बसों द्वारा बालिकाओं को कन्या आदर्श विद्या मंदिर प्रागण में लाया गया अनेक स्वयंसेवियों ने परिवार सहित यहां कन्याओं का पूजन किया गया और भोजन करवाया महापूजन आयोजन में 301 कन्याएं पहुंची और सभी को दक्षिणा दी गई थी। यहां सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर सेवाएं दी। इस अवसर पर उपस्थित परिवारों का आपसी स्नेह मिलन समारोह भी संपन्न हुआ।ताकि छोटे बड़े का भेद मिटे, इस अवसर पर प्रबुद्ध जन उपस्थित रहें। श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति के कन्या महापूजन आयोजन में समिति के जिला मंत्री सुभाष शास्त्री ने कहा कि समिति का प्रयास है समाज में समरसता बने और छोर बड़े का भेद नहीं रहे। इसलिए सभी कच्ची बस्तियों से बालिकाओं को लाकर उनका पूजन किया जाता है। इस दौरान समिति के जिलाध्यक्ष इंद्रचंद तापड़िया, कोषाध्यक्ष पवन गौसेवी जगदीश स्वामी, सोम् प्रधानाचार्य मनोज अग्रवाल, कुंभाराम पिंटाता, गिरधारीलाल जाखड़, भैरूसिंह का बास हमानमत महिया, पवन कुमार तापड़िया, सीताराम सोनी, नंदकिशोर तोणि गंगाराम डागा, साततेरा गोपाल जाखड़, चाड़वास रामदेव श्रीमती कान्ता गोदारा, ठुकरियासर ओमप्रकाश मोटसरा, उदमीनारायण भादू, सुनिता पटवारी, महेन्द्र सिंह, अमित आर्य कन्हैयाताल जाखड़, शिवरतन सारडा, रणजीत बिहाणी, चादरतन बाहेती, सीताराम सोनी, सुधा राठी, मुकेश आयापक, जोरवरसिंह, दयानंद विद्या निकेतन के विनोद, अशोक शास्त्री, बीकानेर के सौरभ सोनी, सीताराम पटवारी अजय PNB बैंक परिवार सहित उपस्थित रहे। सभी ने बालिका पूजन किया। इस अवसर पर अजीत मिलजी चन्द्रा ट्रैवल्स का विशेष सहयोग रहा। शहर अध्यक्ष रामावतार मुद्दा ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया |
RELATED ARTICLES
20 May 2024 10:53 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com