25 April 2022 02:28 PM
जोग संजोग टाइम्स,
पुलिस चौकी कातर क्षेत्र में आज हुए सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत व एक घायल हुए । घायल को बीकानेर रेफर किया।
जानकारी के अनुसार 10 वी का आज अंतिम पेपर था कातर क्षेत्र की निजी शिक्षण संस्थान के तीन विद्यार्थी आज 10 का पेपर तेहनदेसर की निजी शिक्षण संस्थान में देकर वापस बाइक पर सवार होकर गांव जा रहे थे बीच रास्ते मे हुए हादसे में तीनों घायल हो गए मौजूद लोगों ने पिकअप द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसरासर लेकर गए जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया एक गम्भीर घायल को बीकानेर रेफर किया।
अस्पताल स्टाफ से मिली जानकारी के अनुसार इनको पास 10 के प्रवेश पत्र मिले जिसमें नाम राकेश ओर नवरत्न लिखा हुआ है एक का नाम सुनील जिसको बीकानेर रेफर किया है।
दोनों मृतकों का शव जसरासर अस्पताल में है परिजनो को सूचना दी गई है।
जोग संजोग टाइम्स,
पुलिस चौकी कातर क्षेत्र में आज हुए सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत व एक घायल हुए । घायल को बीकानेर रेफर किया।
जानकारी के अनुसार 10 वी का आज अंतिम पेपर था कातर क्षेत्र की निजी शिक्षण संस्थान के तीन विद्यार्थी आज 10 का पेपर तेहनदेसर की निजी शिक्षण संस्थान में देकर वापस बाइक पर सवार होकर गांव जा रहे थे बीच रास्ते मे हुए हादसे में तीनों घायल हो गए मौजूद लोगों ने पिकअप द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसरासर लेकर गए जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया एक गम्भीर घायल को बीकानेर रेफर किया।
अस्पताल स्टाफ से मिली जानकारी के अनुसार इनको पास 10 के प्रवेश पत्र मिले जिसमें नाम राकेश ओर नवरत्न लिखा हुआ है एक का नाम सुनील जिसको बीकानेर रेफर किया है।
दोनों मृतकों का शव जसरासर अस्पताल में है परिजनो को सूचना दी गई है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com