15 February 2023 12:34 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
खाजूवाला क्षेत्र के सीमावर्ती गांव 43 केजेड़ी में खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने भागीरथ शर्मा को डिग्गी में डूबता देख शोर सुनकर मौके पर पहुंचे और उसे निकालने की कोशिश की लेकिन संसाधनों के अभाव में असफल रहे। जब तक पुलिस पहुंची तब तक देर हो चुकी थी। युवक की मौत हो गई।
खाजूवाला थाने के एएसआई संतराम बिश्नोई पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को डिग्गी से निकलवाकर सीएचसी खाजूवाला पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार गुंसाईसर बड़ा निवासी तोलाराम शर्मा का महज तीस साल का पुत्र भागीरथ शर्मा यहां खाजूवाला के 43 केजेड़ी गांव में खेत में कृषि कार्य कर रहा था। वह अपने गांव गुंसाईसर बड़ा से यहां काश्त करने के लिए आता था। खेत में खड़ी फसल की सिंचाई के लिए पानी देने के दौरान उसका पैर फिसल गया। वो सीधे डिग्गी में गिर गया। पुलिस ने मृतक भागीरथ शर्मा का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वहीं पुलिस ने मृतक भागीरथ के चाचा बजरंगलाल शर्मा निवासी गुंसाईसर बङा पीएस श्रीडूंगरगढ़ की रिपोर्ट पर मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की हैं। डिग्गी में गिरने से मौत के कई मामले पहले भी खाजूवाला और श्रीडूंगरगढ़ में हो चुके हैं।
कंटेंट : इस्माइल खान, खाजूवाला
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
खाजूवाला क्षेत्र के सीमावर्ती गांव 43 केजेड़ी में खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने भागीरथ शर्मा को डिग्गी में डूबता देख शोर सुनकर मौके पर पहुंचे और उसे निकालने की कोशिश की लेकिन संसाधनों के अभाव में असफल रहे। जब तक पुलिस पहुंची तब तक देर हो चुकी थी। युवक की मौत हो गई।
खाजूवाला थाने के एएसआई संतराम बिश्नोई पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को डिग्गी से निकलवाकर सीएचसी खाजूवाला पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार गुंसाईसर बड़ा निवासी तोलाराम शर्मा का महज तीस साल का पुत्र भागीरथ शर्मा यहां खाजूवाला के 43 केजेड़ी गांव में खेत में कृषि कार्य कर रहा था। वह अपने गांव गुंसाईसर बड़ा से यहां काश्त करने के लिए आता था। खेत में खड़ी फसल की सिंचाई के लिए पानी देने के दौरान उसका पैर फिसल गया। वो सीधे डिग्गी में गिर गया। पुलिस ने मृतक भागीरथ शर्मा का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वहीं पुलिस ने मृतक भागीरथ के चाचा बजरंगलाल शर्मा निवासी गुंसाईसर बङा पीएस श्रीडूंगरगढ़ की रिपोर्ट पर मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की हैं। डिग्गी में गिरने से मौत के कई मामले पहले भी खाजूवाला और श्रीडूंगरगढ़ में हो चुके हैं।
कंटेंट : इस्माइल खान, खाजूवाला
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com