15 September 2021 04:06 PM

जानकारी अनुसार सीकर ACB ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता खंड सीकर में कार्यरत अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी चतरुराम को 20 हजार की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है. एसीबी के डीएसपी जाकिर अख्तर ने बताया कि परिवादी मोहनलाल जो कि पीडब्ल्यूडी में ठेकेदार है उसके बिल अटके हुए पड़े थे इन बिलों के भुगतान की एवज में प्रशासनिक अधिकारी चतरुराम ने 82 हजार रु मांगे थे जिसमें 50 हजार रु में सौदा तय हुआ जिसकी पहली किस 25 हजार देना था.
जानकारी अनुसार सीकर ACB ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता खंड सीकर में कार्यरत अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी चतरुराम को 20 हजार की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है. एसीबी के डीएसपी जाकिर अख्तर ने बताया कि परिवादी मोहनलाल जो कि पीडब्ल्यूडी में ठेकेदार है उसके बिल अटके हुए पड़े थे इन बिलों के भुगतान की एवज में प्रशासनिक अधिकारी चतरुराम ने 82 हजार रु मांगे थे जिसमें 50 हजार रु में सौदा तय हुआ जिसकी पहली किस 25 हजार देना था.
RELATED ARTICLES
10 February 2023 02:11 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com