07 October 2022 03:09 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर में चल रही अंतरराष्ट्रीय ग्रांड मास्टर चैस टूर्नामेंट, में भीलवाड़ा के अभिजीत गुप्ता अपनी बढ़त बनाए हुए हैं। अभिजीत ने वियतनाम के ग्रांड मास्टर नुगुयन डुक को हराकर खिताबी बढ़त बना ली है। अब अभिजीत का इस टूर्नामेंट में जीतना लगभग तय हो गया है।नोखा रोड स्थित आशीर्वाद भवन में चल रही दो कैटेगरी के इस टुर्नामेंट में बी कैटेगरी का फाइनल हो चुका है जबकि ए कैटेगरी का फाइनल अब होगा। ए कैटेगरी के खेल में काफी उलटफेर रहा। सातवें चक्र की समाप्ति के बाद अभिजीत गुप्ता ने वियतनाम के जीएम नुगुयन डुक को हराकर खिताबी बढ़त बनाई। ईरान के तहबाज अर्श ने पॉलैंड के क्रेसेनकोव को हराया एवं राम आनन्द और ग्रांड मास्टर पेन्टासुलाइआ लेवन (जॉर्जिया) का खेल बराबरी पर छूटा। प्रतियोगिता प्रबंधक पवन महनोत ने बताया कि यूएसए के जीएम जिआतदिनोव रसित और जॉर्जिया के जीएम पेचादजे लूका का खेल भी ड्रा रहा। रूस के ग्रांड मास्टर सावचेन्को बोरिस ने भारत के जीएम दीपन चक्रवर्ती को हराया।राजस्थान शतरंज एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि 10 अक्टूबर को ए कैटेगरी प्रतियोगिता का समापन होगा। इसी दिन विजेताओं को लाखों रुपए के पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में कुल तीस लाख रुपए के पुरस्कार वितरित किए जा रहे हैं। प्रतियोगिता संयोजक एस.एल. हर्ष ने बताया कि इस तरह के टूर्नामेंट से नए ग्रांड मास्टर सामने आ सकते हैं।
छोटे बच्चों ने दिखाया दम
इस प्रतियोगिता में बीकानेर के छोटे बच्चों ने भी दमखम दिखाया। खास बात ये है कि इंटरनेशनल लेवल का टूर्नामेंट इन बच्चों ने खेला है। बीकानेर के कई स्टूडेंट्स ने अपने मैच जीत कर अंक भी बनाए। इससे इन खिलाड़ियों की इंटरनेशनल रेटिंग खुलने की उम्मीद बन गई है।
तमिलनाड् के दिनेश ने जीते एक लाख रुपए
बी कैटेगरी में तमिलनाडू के दिनेश कुमार जगन्नाथ एवं किशोर कुमार जगन्नाथ बंधुओं में विजेता व उपविजेता का खिताब जीता। विजेता रहे दिनेश कुमार ने कुल साढ़े आठ अंक बनाकर 1,00,000 का नगद ईनाम जीता। किशोर कुमार ने 7.30 अंकों से 75000 का ईनाम जीता। अन्य स्थानों पर अजय वीरवाणी, निर्गुण केवल रूपेश रेड्डी (आंप्र), रूपम मुखर्जी (दिल्ली) दिनेश गोयल (दिल्ली) सभी 7.30 अंकों से दूसरे से सातवें स्थान तक रहे। सभी को 65, 50, 45, 30 हजार नगद इनाम दिए गए।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर में चल रही अंतरराष्ट्रीय ग्रांड मास्टर चैस टूर्नामेंट, में भीलवाड़ा के अभिजीत गुप्ता अपनी बढ़त बनाए हुए हैं। अभिजीत ने वियतनाम के ग्रांड मास्टर नुगुयन डुक को हराकर खिताबी बढ़त बना ली है। अब अभिजीत का इस टूर्नामेंट में जीतना लगभग तय हो गया है।नोखा रोड स्थित आशीर्वाद भवन में चल रही दो कैटेगरी के इस टुर्नामेंट में बी कैटेगरी का फाइनल हो चुका है जबकि ए कैटेगरी का फाइनल अब होगा। ए कैटेगरी के खेल में काफी उलटफेर रहा। सातवें चक्र की समाप्ति के बाद अभिजीत गुप्ता ने वियतनाम के जीएम नुगुयन डुक को हराकर खिताबी बढ़त बनाई। ईरान के तहबाज अर्श ने पॉलैंड के क्रेसेनकोव को हराया एवं राम आनन्द और ग्रांड मास्टर पेन्टासुलाइआ लेवन (जॉर्जिया) का खेल बराबरी पर छूटा। प्रतियोगिता प्रबंधक पवन महनोत ने बताया कि यूएसए के जीएम जिआतदिनोव रसित और जॉर्जिया के जीएम पेचादजे लूका का खेल भी ड्रा रहा। रूस के ग्रांड मास्टर सावचेन्को बोरिस ने भारत के जीएम दीपन चक्रवर्ती को हराया।राजस्थान शतरंज एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि 10 अक्टूबर को ए कैटेगरी प्रतियोगिता का समापन होगा। इसी दिन विजेताओं को लाखों रुपए के पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में कुल तीस लाख रुपए के पुरस्कार वितरित किए जा रहे हैं। प्रतियोगिता संयोजक एस.एल. हर्ष ने बताया कि इस तरह के टूर्नामेंट से नए ग्रांड मास्टर सामने आ सकते हैं।
छोटे बच्चों ने दिखाया दम
इस प्रतियोगिता में बीकानेर के छोटे बच्चों ने भी दमखम दिखाया। खास बात ये है कि इंटरनेशनल लेवल का टूर्नामेंट इन बच्चों ने खेला है। बीकानेर के कई स्टूडेंट्स ने अपने मैच जीत कर अंक भी बनाए। इससे इन खिलाड़ियों की इंटरनेशनल रेटिंग खुलने की उम्मीद बन गई है।
तमिलनाड् के दिनेश ने जीते एक लाख रुपए
बी कैटेगरी में तमिलनाडू के दिनेश कुमार जगन्नाथ एवं किशोर कुमार जगन्नाथ बंधुओं में विजेता व उपविजेता का खिताब जीता। विजेता रहे दिनेश कुमार ने कुल साढ़े आठ अंक बनाकर 1,00,000 का नगद ईनाम जीता। किशोर कुमार ने 7.30 अंकों से 75000 का ईनाम जीता। अन्य स्थानों पर अजय वीरवाणी, निर्गुण केवल रूपेश रेड्डी (आंप्र), रूपम मुखर्जी (दिल्ली) दिनेश गोयल (दिल्ली) सभी 7.30 अंकों से दूसरे से सातवें स्थान तक रहे। सभी को 65, 50, 45, 30 हजार नगद इनाम दिए गए।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com