21 February 2023 01:33 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
बीकानेर में लगातार बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों के बीच धरपकड़ में भी कमी नहीं है। नयाशहर पुलिस ने हत्या के प्रयास में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक वसीम है, जिस पर रंगपेंट का काम करने वाले मजदूर के साथ मारपीट करने का आरोप है। मजदूर के गंभीर घायल होने पर उस पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ।
फिरोज खान ने पिछले दिनों मामला दर्ज करवाया की उसके पिता मोहम्मद सदीक रंग पेन्ट का कार्य करते हैं और वर्तमान में राजकीय विद्यालय, गांव खारी में काम कर रहे थे। जहां ठेकेदार वसीम के पास काम था। 18 फरवरी को सदीक अपने काम पर गये व वसीम से अपनी मजदूरी के पिछले बकाया रुपए मांगे । जिस पर वसीम ने शराब के नशे में मेरे पिता से गाली गलौच की व हाथा पाई की । तब मेरे पिता काम से घर आ गया । दोपहर में लगभग डेढ़ से दो बजे के बीच वसीम हमारे घर आया और गाली गलौच की। सदीक को घर पर धमका कर चला गया जिसके बाद लगभग 2 बजे के आस-पास मेरे पिता के मोबाईल पर फोन आया कि पाबूवारी चौक में आकर अपने रुपए ले जाएं। सदीक अपने घर के पास ही पाबूवारी के चौक में गया तो वहां पर वसीम ने अचानक घातक हथियार से जान लेवा हमला कर दिया । जिससे सदीक के सिर में चोट आई व अचैत अवस्था में गिर गया। जिसे ईलाज के लिए पीबीएम लेकर गये। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
इस एफआईआर के बाद सीओ सिटी दीपचंद के सुपरविजन में नयाशहर पुलिस ने कार्रवाई की। एएसआई अशोक अदलान के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने हत्या के प्रयास के आरोपी वसीम पुत्र असरफ अली उम्र 35 साल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
बीकानेर में लगातार बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों के बीच धरपकड़ में भी कमी नहीं है। नयाशहर पुलिस ने हत्या के प्रयास में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक वसीम है, जिस पर रंगपेंट का काम करने वाले मजदूर के साथ मारपीट करने का आरोप है। मजदूर के गंभीर घायल होने पर उस पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ।
फिरोज खान ने पिछले दिनों मामला दर्ज करवाया की उसके पिता मोहम्मद सदीक रंग पेन्ट का कार्य करते हैं और वर्तमान में राजकीय विद्यालय, गांव खारी में काम कर रहे थे। जहां ठेकेदार वसीम के पास काम था। 18 फरवरी को सदीक अपने काम पर गये व वसीम से अपनी मजदूरी के पिछले बकाया रुपए मांगे । जिस पर वसीम ने शराब के नशे में मेरे पिता से गाली गलौच की व हाथा पाई की । तब मेरे पिता काम से घर आ गया । दोपहर में लगभग डेढ़ से दो बजे के बीच वसीम हमारे घर आया और गाली गलौच की। सदीक को घर पर धमका कर चला गया जिसके बाद लगभग 2 बजे के आस-पास मेरे पिता के मोबाईल पर फोन आया कि पाबूवारी चौक में आकर अपने रुपए ले जाएं। सदीक अपने घर के पास ही पाबूवारी के चौक में गया तो वहां पर वसीम ने अचानक घातक हथियार से जान लेवा हमला कर दिया । जिससे सदीक के सिर में चोट आई व अचैत अवस्था में गिर गया। जिसे ईलाज के लिए पीबीएम लेकर गये। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
इस एफआईआर के बाद सीओ सिटी दीपचंद के सुपरविजन में नयाशहर पुलिस ने कार्रवाई की। एएसआई अशोक अदलान के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने हत्या के प्रयास के आरोपी वसीम पुत्र असरफ अली उम्र 35 साल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
02 December 2022 05:52 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com