06 January 2022 09:46 AM
बीकानेर:- जैसलमेर हाई वे के मुरलीधर कॉलोनी के आसपास बेतरतीब तरह से खड़े भारी वाहन , ट्रैक्टर और यातायात व्यवस्था को लेकर पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर धरना देंगे। पहले धरने का स्थान नेशनल हाई – वे पर ही था लेकिन मंगलवार को स्थान परिवर्तन कर कलेक्ट्रेट किया गया। भाटी के प्रवक्ता सुनील बांठिया ने बताया कि कई सालों से भाटी आईजी , एसपी , कलेक्टर और कमिश्नर से इस मुद्दे को लेकर मिल चुके हैं। एनएच अथॉरिटी को भी सूचित किया। कलेक्टर ने प्रस्ताव भी भेजे लेकिन कोई सुनवाई ना होने पर अब विरोध के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा। बेतरतीब वाहनों के कारण आए दिन दुघर्टनाएं होती हैं ।
बीकानेर:- जैसलमेर हाई वे के मुरलीधर कॉलोनी के आसपास बेतरतीब तरह से खड़े भारी वाहन , ट्रैक्टर और यातायात व्यवस्था को लेकर पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर धरना देंगे। पहले धरने का स्थान नेशनल हाई – वे पर ही था लेकिन मंगलवार को स्थान परिवर्तन कर कलेक्ट्रेट किया गया। भाटी के प्रवक्ता सुनील बांठिया ने बताया कि कई सालों से भाटी आईजी , एसपी , कलेक्टर और कमिश्नर से इस मुद्दे को लेकर मिल चुके हैं। एनएच अथॉरिटी को भी सूचित किया। कलेक्टर ने प्रस्ताव भी भेजे लेकिन कोई सुनवाई ना होने पर अब विरोध के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा। बेतरतीब वाहनों के कारण आए दिन दुघर्टनाएं होती हैं ।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com