28 December 2021 07:02 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
आज दिनांक 28/12/2021 को राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के बैनर तले एक प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्टर के माध्यम से राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा जिस मे वर्षों से सफाई कार्य कर रहे सफाई कामगारों को नियमित व संविदा के आधार पर किये जाने कि माग रखी इस से पहले सफाई कामगारों ने गांधी पार्क से कलेक्टर तक नारे बाज़ी करते हुए पेदल मार्च निकाला यूनियन के प्रदेश सचिव मिथुन चांवरिया ने बताया कि सरकार द्वारा गठित कमेटी को इन कि ओर भी ध्यान देना चाहिए ये वो कर्मचारी हे जो कोरोना काल में भी अपनी जान कि परवाह किए बगैर सरकार के साथ खड़े रहै ओर कोरोना कि लहरों से लडते रहे जब कुछ देने कि बारी आई तो सरकार ने इन कि ओर ध्यान देना बंद कर दिया ये सफाई कामगारों के साथ सोतेला व्यवहार है इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सोहन द्रविड़ ने कहा कि राजस्थान सरकार के लोकप्रिय मंत्री जी को जो इस कमेंट के अध्यक्ष है उन को वाल्मीकि समाज के सफाई कामगारों कि परवाह नहीं है वर्षों से कही महकमों में सफाई कार्य कर रहे जो आपदा के वक्त भी सरकार के साथ खड़ा रहा आज जब देने कि बारी आई तो सरकार ने इन कि सुध लेनी छोड दी समय रहते सरकार ने इन कि मांग नहीं मानी तो मजबूरन वाल्मीकि समाज सड़कों पर उतरेगा आंदोलन कि अपनाएंगे ओर जन आंदोलन किया जाएगा प्रतिनिधि मंडल में राजेश सरपटा भाभु पुनम मुनि देवी शशीकल देवी ललिता देवी राधा देवी मांगीलाल पुनित डाल आदि सभी सफाई कर्मचारी
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
आज दिनांक 28/12/2021 को राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के बैनर तले एक प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्टर के माध्यम से राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा जिस मे वर्षों से सफाई कार्य कर रहे सफाई कामगारों को नियमित व संविदा के आधार पर किये जाने कि माग रखी इस से पहले सफाई कामगारों ने गांधी पार्क से कलेक्टर तक नारे बाज़ी करते हुए पेदल मार्च निकाला यूनियन के प्रदेश सचिव मिथुन चांवरिया ने बताया कि सरकार द्वारा गठित कमेटी को इन कि ओर भी ध्यान देना चाहिए ये वो कर्मचारी हे जो कोरोना काल में भी अपनी जान कि परवाह किए बगैर सरकार के साथ खड़े रहै ओर कोरोना कि लहरों से लडते रहे जब कुछ देने कि बारी आई तो सरकार ने इन कि ओर ध्यान देना बंद कर दिया ये सफाई कामगारों के साथ सोतेला व्यवहार है इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सोहन द्रविड़ ने कहा कि राजस्थान सरकार के लोकप्रिय मंत्री जी को जो इस कमेंट के अध्यक्ष है उन को वाल्मीकि समाज के सफाई कामगारों कि परवाह नहीं है वर्षों से कही महकमों में सफाई कार्य कर रहे जो आपदा के वक्त भी सरकार के साथ खड़ा रहा आज जब देने कि बारी आई तो सरकार ने इन कि सुध लेनी छोड दी समय रहते सरकार ने इन कि मांग नहीं मानी तो मजबूरन वाल्मीकि समाज सड़कों पर उतरेगा आंदोलन कि अपनाएंगे ओर जन आंदोलन किया जाएगा प्रतिनिधि मंडल में राजेश सरपटा भाभु पुनम मुनि देवी शशीकल देवी ललिता देवी राधा देवी मांगीलाल पुनित डाल आदि सभी सफाई कर्मचारी


RELATED ARTICLES
30 October 2025 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com