12 November 2022 03:56 PM

जोग संजोग टाइम्स,
खबर इस वक्त बॉलीवुड से है जहां पर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनकी टीम को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने शुक्रवार देर रात्रि रोक दिया और करीब 1 घंटे पूछताछ के बाद शाहरुख खान और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी तो एयरपोर्ट से निकलते हुए सपोर्ट किए गए लेकिन किंग खान के बॉडीगार्ड रवि और टीम को कस्टम विभाग ने पकड़े रहा था खबरों के अनुसार लाखों रुपए की कीमत की गाड़ियों को भारत में लाल ने बैंक में महंगी गाड़ियों के खाली डिब्बे मिलने और कस्टम ड्यूटी नहीं चुकाने की वजह से शाहरुख खान से पूछताछ की थी ।
दरअसल शाहरूख खान अपनी टीम के साथ प्राइवेट 4sg से दुबई एक बुक लॉन्च इवेंट में शिरकत करने गए थे और इसी प्राइवेट चार्टर्ड फ्लाइट से बीती रात 12:30 बजे मुंबई लौटे रेड चैनल पार करते वक्त कस्टम विभाग ने शाहरुख खान और उनकी टीम के बैग में लाखों रुपए कीमत की घड़ियां बरामद की इसके बाद कस्टम विभाग ने सभी को रोक लिया और बैग की जांच की गई जांच के दौरान कई महंगी घड़ियां और गाड़ी के 6 डिब्बे स्पिरिट ब्रांड की घड़ी लगभग ₹8 एप्पल सीरीज की घड़ियां मिली साथ ही गाड़ियों के खाली बॉक्स भी मिले कस्टम विभाग ने गाड़ियों का वैल्यूएशन किया तो करीब 17 लाख 56 हजार ₹500 की कस्टम ड्यूटी बनी इसके बाद इन करोड़ों रुपए की कीमत की घड़ियों पर लाखों रुपए टैक्स देने की बात कही गई घंटे भर चली प्रक्रिया के बाद शाहरुख और पूजा ददलानी को एयरपोर्ट से जाने दिया लेकिन शाहरुख खान के बॉडी रवि और उनकी टीम सदस्यों को कस्टम विभाग ने पकड़े रखा वहीं शाहरूख खान टीम के सदस्यों ने ने कहा कि जिसने घड़ी और बॉक्स है उनकी सब की कीमत 18 लाख है बिल की जांच उन्हें ₹6.83 लाख भरने के लिए कहा गया है।
जोग संजोग टाइम्स,
खबर इस वक्त बॉलीवुड से है जहां पर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनकी टीम को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने शुक्रवार देर रात्रि रोक दिया और करीब 1 घंटे पूछताछ के बाद शाहरुख खान और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी तो एयरपोर्ट से निकलते हुए सपोर्ट किए गए लेकिन किंग खान के बॉडीगार्ड रवि और टीम को कस्टम विभाग ने पकड़े रहा था खबरों के अनुसार लाखों रुपए की कीमत की गाड़ियों को भारत में लाल ने बैंक में महंगी गाड़ियों के खाली डिब्बे मिलने और कस्टम ड्यूटी नहीं चुकाने की वजह से शाहरुख खान से पूछताछ की थी ।
दरअसल शाहरूख खान अपनी टीम के साथ प्राइवेट 4sg से दुबई एक बुक लॉन्च इवेंट में शिरकत करने गए थे और इसी प्राइवेट चार्टर्ड फ्लाइट से बीती रात 12:30 बजे मुंबई लौटे रेड चैनल पार करते वक्त कस्टम विभाग ने शाहरुख खान और उनकी टीम के बैग में लाखों रुपए कीमत की घड़ियां बरामद की इसके बाद कस्टम विभाग ने सभी को रोक लिया और बैग की जांच की गई जांच के दौरान कई महंगी घड़ियां और गाड़ी के 6 डिब्बे स्पिरिट ब्रांड की घड़ी लगभग ₹8 एप्पल सीरीज की घड़ियां मिली साथ ही गाड़ियों के खाली बॉक्स भी मिले कस्टम विभाग ने गाड़ियों का वैल्यूएशन किया तो करीब 17 लाख 56 हजार ₹500 की कस्टम ड्यूटी बनी इसके बाद इन करोड़ों रुपए की कीमत की घड़ियों पर लाखों रुपए टैक्स देने की बात कही गई घंटे भर चली प्रक्रिया के बाद शाहरुख और पूजा ददलानी को एयरपोर्ट से जाने दिया लेकिन शाहरुख खान के बॉडी रवि और उनकी टीम सदस्यों को कस्टम विभाग ने पकड़े रखा वहीं शाहरूख खान टीम के सदस्यों ने ने कहा कि जिसने घड़ी और बॉक्स है उनकी सब की कीमत 18 लाख है बिल की जांच उन्हें ₹6.83 लाख भरने के लिए कहा गया है।
RELATED ARTICLES
 
        				30 October 2025 02:43 PM
 
        				22 July 2022 12:06 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com
