06 December 2021 01:37 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
मिली जानकारी के अनुसार युवती के साथ मारपीट कर बंधक बनाने और अश्लील हरकते करने का मामला सामने आया है| इस संबंध में लूणकरणसर थाने में पीडिता के भाई ने मुकदमा दर्ज़ करवाया है| प्राथी ने कालूराम पुत्र हरिराम, हरिराम पुत्र आशाराम, हरिराम पुत्र आसाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ करवाया है| प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज़ करवाते हुए बताया है की आरोपियों ने एकराय होकर उसकी बहन के साथ पहले तो थाप मुक्को से मारपीट की| जिसके बाद आरोपियों ने प्रार्थी की बहन को बंधक बनाकर अभद्रता की| आरोपियों ने उसकी बहन के साथ अश्लील हरकते करते हुए उसकी लज्जा भंग की| पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज़ कर जाँच शुरू कर दी|
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
मिली जानकारी के अनुसार युवती के साथ मारपीट कर बंधक बनाने और अश्लील हरकते करने का मामला सामने आया है| इस संबंध में लूणकरणसर थाने में पीडिता के भाई ने मुकदमा दर्ज़ करवाया है| प्राथी ने कालूराम पुत्र हरिराम, हरिराम पुत्र आशाराम, हरिराम पुत्र आसाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ करवाया है| प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज़ करवाते हुए बताया है की आरोपियों ने एकराय होकर उसकी बहन के साथ पहले तो थाप मुक्को से मारपीट की| जिसके बाद आरोपियों ने प्रार्थी की बहन को बंधक बनाकर अभद्रता की| आरोपियों ने उसकी बहन के साथ अश्लील हरकते करते हुए उसकी लज्जा भंग की| पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज़ कर जाँच शुरू कर दी|
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com