30 January 2023 02:15 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
बीकानेर-जयपुर रोड पर रायसर के पास ट्रक और कार के बीच हुई टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। चारों मृतक बीकानेर के तिलक नगर के रहने वाले थे। सभी हाईवे पर एक होटल में खाना खाकर लौट रहे थे कि दर्दनाक हादसा हो गया। सभी की बॉडी पीबीएम अस्पताल में रखी गई है।दरअसल, नेशनल हाईवे पर रायसर के पास कुछ ढाबों पर लोग बीकानेर से खाना खाने जाते हैं। चार दोस्त शिवराज सिंह, किशन सिंह, रामकरण सिंह एवं रतन जांगिड़ भी रविवार रात ढाबे पर गए थे। देर रात वापस लौटते समय इनकी कार एक ट्रक से जा टकराई।
हादसे के बाद चारों दोस्त गाड़ी के अंदर भी फंसे रह गए। जिन्हें लोगों ने बाहर निकाला।
हादसा रायसर के बिजली बोर्ड ऑफिस के पास हुआ। राहगीरों ने इन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। डॉक्टर्स ने चारों को मृत घोषित कर दिया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि इनकी कार पूरी तरह से पिचक गई। अंदर बैठे चारों दोस्त उसी में फंसे थे।
भीषण सड़क हादसे में गाय की भी मौके पर ही मौत हो गई।
गाय को बचाने के चक्कर में नियंत्रण बिगड़ा
बताया जा रहा है कि एक गाय हाईवे पर कार के सामने आ गई थी। उसी को बचाने के चक्कर में कार और ट्रक ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया। दोनों वाहनों में भयंकर टक्कर हो गई। इस हादसे में गाय की भी मौत हो गई। इस मार्ग पर रात में भी बड़ी संख्या में गायें व अन्य पशु घूमते रहते हैं।
ट्रक से एक्सीडेंट के बाद कार का सामान मौके पर ही बिखर गया।
हाईवे हुआ जाम
हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। एक तरफ ट्रक खड़ा रहा तो दूसरी तरफ कार। बड़ी संख्या में लोग भी यहां एकत्र हो गए। गाय भी सड़क पर ही मरी हुई थी। नापासर पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया।
चारों पुराने दोस्त
रतनलाल, रामकरण, किशन सिंह और शिवराज सिंह पुराने दोस्त हैं। इनमें रतनलाल जांगिड़ के फर्नीचर का कारखाना है। जयपुर रोड पर तिलक नगर पर उनकी दुकान व कारखाना है। रामकरण की जनरल स्टोर है, जहां किराने व अन्य सामान है। शिवराज सिंह रतनगढ़ के लूणासर गांव का रहने वाला है। उसके पिता यहां जूनागढ़ में काम करते हैं। किशन सिंह का भी तिलक नगर में ही मकान है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
बीकानेर-जयपुर रोड पर रायसर के पास ट्रक और कार के बीच हुई टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। चारों मृतक बीकानेर के तिलक नगर के रहने वाले थे। सभी हाईवे पर एक होटल में खाना खाकर लौट रहे थे कि दर्दनाक हादसा हो गया। सभी की बॉडी पीबीएम अस्पताल में रखी गई है।दरअसल, नेशनल हाईवे पर रायसर के पास कुछ ढाबों पर लोग बीकानेर से खाना खाने जाते हैं। चार दोस्त शिवराज सिंह, किशन सिंह, रामकरण सिंह एवं रतन जांगिड़ भी रविवार रात ढाबे पर गए थे। देर रात वापस लौटते समय इनकी कार एक ट्रक से जा टकराई।
हादसे के बाद चारों दोस्त गाड़ी के अंदर भी फंसे रह गए। जिन्हें लोगों ने बाहर निकाला।
हादसा रायसर के बिजली बोर्ड ऑफिस के पास हुआ। राहगीरों ने इन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। डॉक्टर्स ने चारों को मृत घोषित कर दिया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि इनकी कार पूरी तरह से पिचक गई। अंदर बैठे चारों दोस्त उसी में फंसे थे।
भीषण सड़क हादसे में गाय की भी मौके पर ही मौत हो गई।
गाय को बचाने के चक्कर में नियंत्रण बिगड़ा
बताया जा रहा है कि एक गाय हाईवे पर कार के सामने आ गई थी। उसी को बचाने के चक्कर में कार और ट्रक ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया। दोनों वाहनों में भयंकर टक्कर हो गई। इस हादसे में गाय की भी मौत हो गई। इस मार्ग पर रात में भी बड़ी संख्या में गायें व अन्य पशु घूमते रहते हैं।
ट्रक से एक्सीडेंट के बाद कार का सामान मौके पर ही बिखर गया।
हाईवे हुआ जाम
हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। एक तरफ ट्रक खड़ा रहा तो दूसरी तरफ कार। बड़ी संख्या में लोग भी यहां एकत्र हो गए। गाय भी सड़क पर ही मरी हुई थी। नापासर पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया।
चारों पुराने दोस्त
रतनलाल, रामकरण, किशन सिंह और शिवराज सिंह पुराने दोस्त हैं। इनमें रतनलाल जांगिड़ के फर्नीचर का कारखाना है। जयपुर रोड पर तिलक नगर पर उनकी दुकान व कारखाना है। रामकरण की जनरल स्टोर है, जहां किराने व अन्य सामान है। शिवराज सिंह रतनगढ़ के लूणासर गांव का रहने वाला है। उसके पिता यहां जूनागढ़ में काम करते हैं। किशन सिंह का भी तिलक नगर में ही मकान है।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com