15 January 2022 05:51 PM
जोधपुर. नागौर रोड पर लोक परिवहन बस की चपेट में आने से कार सवार पांच जनों की मौत हो गई। मृतकों में तीन भाई व बुआ शामिल है। वहीं, अन्य दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ये सभी रिश्तेदार की शोकसभा से लौट रहे थे। इस दौरान नागौर जिलांतर्गत चिमरानी गांव के पास हाईवे पर हादसा हो गया।
पुलिस के अनुसार कार सवार लोग सुबह नागौर से अपने गांव के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान चिमरानी गांव के पास सामने से तेज रफ्तार आ रही लोक परिवहन की बस ने कार को चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार रावों की ढाणी (सोयला- जोधपुर) निवासी संजू (22) पुत्र दयालराम, राहुल (12) पुत्र दयालराम, सीता (65) पुत्री सुरताराम व ओलादन निवासी भालीराम पुत्र गुलाबराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दस वर्षीय अजय पुत्र दयालराम का उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में दम टूट गया। हादसे में दयालराम पुत्र सुरताराम व ज्योति पुत्री दयालराम गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को नागौर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर कर दिया गया।
जोधपुर. नागौर रोड पर लोक परिवहन बस की चपेट में आने से कार सवार पांच जनों की मौत हो गई। मृतकों में तीन भाई व बुआ शामिल है। वहीं, अन्य दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ये सभी रिश्तेदार की शोकसभा से लौट रहे थे। इस दौरान नागौर जिलांतर्गत चिमरानी गांव के पास हाईवे पर हादसा हो गया।
पुलिस के अनुसार कार सवार लोग सुबह नागौर से अपने गांव के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान चिमरानी गांव के पास सामने से तेज रफ्तार आ रही लोक परिवहन की बस ने कार को चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार रावों की ढाणी (सोयला- जोधपुर) निवासी संजू (22) पुत्र दयालराम, राहुल (12) पुत्र दयालराम, सीता (65) पुत्री सुरताराम व ओलादन निवासी भालीराम पुत्र गुलाबराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दस वर्षीय अजय पुत्र दयालराम का उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में दम टूट गया। हादसे में दयालराम पुत्र सुरताराम व ज्योति पुत्री दयालराम गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को नागौर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर कर दिया गया।
RELATED ARTICLES
17 December 2022 03:15 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com