26 November 2021 02:16 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर|
मिली जानकारी के अनुसार घर में घुसकर विवाहिता की लज्जा भंग करने और मारपीट कर जेवरात छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है| इस सबंध में प्रार्थिया ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में राधाकिशन, रामनिवास के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ करवाया है| घटना प्रार्थिया के घर की है| इस सबंध में प्रार्थिया में मुकदमा दर्ज़ करवाते हुए बताया की आरोपी नाजायज रूप से घर में घुसे और गली गलोच करने लगे| जब प्रार्थिया ने मना करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की|
इस दोरान आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़ दिए और उसकी इज्जत लुटने का प्रयास किया| आरोपियों ने इस दोरान बीच बचाव करने आये प्रार्थिया के पति के साथ भी मारपीट की| पार्थिया ने बताया की आरोपियों ने मारपीट करते हुए उसका मगंलसूत्र, कान का एक झुमका जबरदस्ती छिनकर ले गये| पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है|
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर|
मिली जानकारी के अनुसार घर में घुसकर विवाहिता की लज्जा भंग करने और मारपीट कर जेवरात छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है| इस सबंध में प्रार्थिया ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में राधाकिशन, रामनिवास के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ करवाया है| घटना प्रार्थिया के घर की है| इस सबंध में प्रार्थिया में मुकदमा दर्ज़ करवाते हुए बताया की आरोपी नाजायज रूप से घर में घुसे और गली गलोच करने लगे| जब प्रार्थिया ने मना करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की|
इस दोरान आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़ दिए और उसकी इज्जत लुटने का प्रयास किया| आरोपियों ने इस दोरान बीच बचाव करने आये प्रार्थिया के पति के साथ भी मारपीट की| पार्थिया ने बताया की आरोपियों ने मारपीट करते हुए उसका मगंलसूत्र, कान का एक झुमका जबरदस्ती छिनकर ले गये| पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है|
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com