08 December 2021 05:22 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार जिले के रायसिंहनगर थाना क्षेत्र के गांव में विवाहिता से दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है| आरोपी ने पीडिता से करीब चार माह पहले रैप किया जब पीडिता अपने पीहर गांव बाजूवाला आई हुई थी| आरोपी पीडिता के ससुराल गांव में रहने वाला है तथा विवाह के बाद से उससे पीडिता की पहचान थी| करीब चार माह पहले पीडिता के पीहर आने के दोरान आरोपी भी पास के गांव में अपनी बहन के घर आ गया| वह उसने पीडिता को उसके पति की सीक्रेट जानकारी देने के लिए बुलाया| पीडिता आरोपी के झांसे में आ गयी और आरोपी ने इस दोरान उससे रैप किया| रायसिंहनगर पुलिस के अनुसार पीडिता ने इस समबन्ध में मंगलावर देर शाम मामला दर्ज़ करवाया है| अब इस मामले की जाँच की जा रही है
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार जिले के रायसिंहनगर थाना क्षेत्र के गांव में विवाहिता से दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है| आरोपी ने पीडिता से करीब चार माह पहले रैप किया जब पीडिता अपने पीहर गांव बाजूवाला आई हुई थी| आरोपी पीडिता के ससुराल गांव में रहने वाला है तथा विवाह के बाद से उससे पीडिता की पहचान थी| करीब चार माह पहले पीडिता के पीहर आने के दोरान आरोपी भी पास के गांव में अपनी बहन के घर आ गया| वह उसने पीडिता को उसके पति की सीक्रेट जानकारी देने के लिए बुलाया| पीडिता आरोपी के झांसे में आ गयी और आरोपी ने इस दोरान उससे रैप किया| रायसिंहनगर पुलिस के अनुसार पीडिता ने इस समबन्ध में मंगलावर देर शाम मामला दर्ज़ करवाया है| अब इस मामले की जाँच की जा रही है
RELATED ARTICLES
26 May 2021 09:04 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com