08 November 2021 09:25 AM
कोटा:- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने कहा है कि किसान जितना सशक्त होगा, देश भी उतना मजबूत होगा. किसानों को उनकी उपज का अच्छा दाम मिल सके, इसके लिए रामगंजमंडी में मसाला पार्क की स्थापना की गई लेकिन लंबा समय बीतने के बाद भी यहां उद्योग नहीं लग सके हैं. हमने अब अधिकारियों से कह दिया है कि वे उद्यमियों से बात करें, यदि वे उद्योग नहीं लगाना चाहते हैं तो उन पर एक्शन हो.
बिरला रविवार को रामगंजमंडी में आयोजित प्रबुद्धजन दीपावली स्नेह मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान कहा कि प्रयास किया जाएगा कि इलाके में प्रचुरता से होने वाली धनिए की फसल को और बेहतर बनाया जा सके ताकि किसानों की आय में वृद्धि हो, साथ ही रेलवे में भी एक बार फिर कोटा स्टोन के उपयोग को बढ़ावा देने के भी प्रयास होंगे. रामगंजमंडी क्षेत्र की पेयजल की समस्या भी वर्ष 2024 तक हर घर तक शुद्ध पेयजल पर्याप्त मात्रा में पहुंचाकर हमेशा के लिए दूर कर दी जायेगी.
इलाके के लोगों की तरफ से उठायी गयी मांगों को लेकर जवाब देते हुए लोकसभा स्पीकर ने आश्वस्त किया कि जिन रेलगाड़ियों का मंडी स्टेशन पर ठहराव कोरोना संक्रमण के दौरान बंद हो गया था, वह फिर से बहाल होगा. यहां मेमू ट्रेन संचालन भी शीघ्र शुरू हेगा, इसे लेकर उन्होंने रेल मंत्री को कहा है कि वे कोटा आने का कार्यक्रम बनाएं और अपने साथ चार रैक लेकर आएं. दौरे के दौरान प्रबुद्धजनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के अलावा पोरवाल समाज, मेडतवाल समाज, ओसवाल समाज, धाकड समाज, अहीर समाज, गुर्जर समाज, मेघवाल समाज सहित अन्य समाजों और भारत विकास परिषद, ग्रेन एवं सीड्स मर्चेन्ट एसोसिएशन रामगंजमण्डी और खाद्य व्यापार संघ रामगंजमण्डी के पदाधिकारियों ने लोकसभा अध्यक्ष बिरला का अभिनंदन किया. इस दौरान दीपावली स्नेह मिलन समारोहों में भी बिरला शरीक रहे और इसके बाद रामगंजमंडी के बाजार नंबर 1 और 4 में व्यापारियों और आमजन से रामा-श्यामी की.
कोटा:- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने कहा है कि किसान जितना सशक्त होगा, देश भी उतना मजबूत होगा. किसानों को उनकी उपज का अच्छा दाम मिल सके, इसके लिए रामगंजमंडी में मसाला पार्क की स्थापना की गई लेकिन लंबा समय बीतने के बाद भी यहां उद्योग नहीं लग सके हैं. हमने अब अधिकारियों से कह दिया है कि वे उद्यमियों से बात करें, यदि वे उद्योग नहीं लगाना चाहते हैं तो उन पर एक्शन हो.
बिरला रविवार को रामगंजमंडी में आयोजित प्रबुद्धजन दीपावली स्नेह मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान कहा कि प्रयास किया जाएगा कि इलाके में प्रचुरता से होने वाली धनिए की फसल को और बेहतर बनाया जा सके ताकि किसानों की आय में वृद्धि हो, साथ ही रेलवे में भी एक बार फिर कोटा स्टोन के उपयोग को बढ़ावा देने के भी प्रयास होंगे. रामगंजमंडी क्षेत्र की पेयजल की समस्या भी वर्ष 2024 तक हर घर तक शुद्ध पेयजल पर्याप्त मात्रा में पहुंचाकर हमेशा के लिए दूर कर दी जायेगी.
इलाके के लोगों की तरफ से उठायी गयी मांगों को लेकर जवाब देते हुए लोकसभा स्पीकर ने आश्वस्त किया कि जिन रेलगाड़ियों का मंडी स्टेशन पर ठहराव कोरोना संक्रमण के दौरान बंद हो गया था, वह फिर से बहाल होगा. यहां मेमू ट्रेन संचालन भी शीघ्र शुरू हेगा, इसे लेकर उन्होंने रेल मंत्री को कहा है कि वे कोटा आने का कार्यक्रम बनाएं और अपने साथ चार रैक लेकर आएं. दौरे के दौरान प्रबुद्धजनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के अलावा पोरवाल समाज, मेडतवाल समाज, ओसवाल समाज, धाकड समाज, अहीर समाज, गुर्जर समाज, मेघवाल समाज सहित अन्य समाजों और भारत विकास परिषद, ग्रेन एवं सीड्स मर्चेन्ट एसोसिएशन रामगंजमण्डी और खाद्य व्यापार संघ रामगंजमण्डी के पदाधिकारियों ने लोकसभा अध्यक्ष बिरला का अभिनंदन किया. इस दौरान दीपावली स्नेह मिलन समारोहों में भी बिरला शरीक रहे और इसके बाद रामगंजमंडी के बाजार नंबर 1 और 4 में व्यापारियों और आमजन से रामा-श्यामी की.
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com