18 June 2022 03:56 PM
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर में एक बार फिर से कोरोना का खतरा बढ़ रहा है । हर दिन कोरोना पॉजिटिव केस मिलने लगे है । शनिवार की रिपोर्ट में एक साथ 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट हुए है । जिसमें सर्वोदय बस्ती , पुरानी गिन्नाणी , समता नगर , करणी नगर , अम्बेडकर कॉलोनी , हुसंगसर , महाजन वार्ड नं . 11 , नोखा वार्ड नं . 35 , सिंथल व बीकानेर से हैं । इसके अलावा शुक्रवार को 4 कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे । गुरुवार को एक साथ 22 रोगी मिले थे । इस तरह लगातार कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है । स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हो रहे अधिकांश लोग वो है जो छुट्टियों में बाहर घुमकर आये हैं । पॉजिटिव रिपोर्ट हो रहे लोगों में कोई गंभीर नहीं है , फिर भी सतर्कता जरूरी है ।
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर में एक बार फिर से कोरोना का खतरा बढ़ रहा है । हर दिन कोरोना पॉजिटिव केस मिलने लगे है । शनिवार की रिपोर्ट में एक साथ 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट हुए है । जिसमें सर्वोदय बस्ती , पुरानी गिन्नाणी , समता नगर , करणी नगर , अम्बेडकर कॉलोनी , हुसंगसर , महाजन वार्ड नं . 11 , नोखा वार्ड नं . 35 , सिंथल व बीकानेर से हैं । इसके अलावा शुक्रवार को 4 कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे । गुरुवार को एक साथ 22 रोगी मिले थे । इस तरह लगातार कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है । स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हो रहे अधिकांश लोग वो है जो छुट्टियों में बाहर घुमकर आये हैं । पॉजिटिव रिपोर्ट हो रहे लोगों में कोई गंभीर नहीं है , फिर भी सतर्कता जरूरी है ।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com