18 October 2021 09:57 PM
महर्षि वाल्मीकि जयंती मुख्य समारोह समिति बीकानेर की आज दिनांक 18/ 10 /2021 को शाम 06:00 बजे बैठक रखी गई। बैठक में दिनांक 20 अक्टूबर 2021 शाम 5:00 बजे होने वाले मुख्य समारोह को लेकर के आज कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया जिसमें जयंती से जुड़े तमाम पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई, समारोह में वाल्मीकि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों को उत्कृष्ट पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा, समिति के संयोजक मोतीलाल तेजी ने बताया कि मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती सुशीला कुंवर राजपुरोहित नगर निगम बीकानेर होंगी विशेष आमंत्रित अतिथि, सुमित कोचर,विशेष आमंत्रित विशिष्ट अतिथि श्रीमती आशा कंडारे नवनियुक्त आरएएस,श्रीमती सरिता चौहान पूर्व प्रधान खाजूवाला यशपाल गहलोत शहर कांग्रेस अध्यक्ष बीकानेर श्रीमती मेघा रतन वाल्मीकि श्री महावीर रांका पूर्व नगर विकास न्यास अध्यक्ष बीकानेर। विशिष्ट अतिथि सुमित कोचर, आजम अली कायमखानी, जेठानंद व्यास,विजय कोचर,मनोज मेघवाल, अरुण व्यास होंगे। समर समिति के अध्यक्ष विजय चावरिया ने बताया
समारोह को लेकर के वाल्मीकि समाज के युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है तथा वाल्मीकि जयंती पर सुबह प्रभात फेरी आदि का आयोजन किया जाएगा तथा गायों को गुड़ व अस्पतालों में मरीजों को फल आदि का वितरण किया जाएगा तथा दलित बस्तियों में शिक्षण सामग्री आदि का वितरण किया जाएगा समिति बेठक मे संचालक मिथुन चांवरिया सलाहकार सुनिल चांवरिया सुरजित चागरा राजु नाथ अजय चागरा सावन बारासा जावा पन्नालाल नेमिचंद करन विकास चांवरिया आदि सम्मिलित हुए
महर्षि वाल्मीकि जयंती मुख्य समारोह समिति बीकानेर की आज दिनांक 18/ 10 /2021 को शाम 06:00 बजे बैठक रखी गई। बैठक में दिनांक 20 अक्टूबर 2021 शाम 5:00 बजे होने वाले मुख्य समारोह को लेकर के आज कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया जिसमें जयंती से जुड़े तमाम पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई, समारोह में वाल्मीकि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों को उत्कृष्ट पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा, समिति के संयोजक मोतीलाल तेजी ने बताया कि मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती सुशीला कुंवर राजपुरोहित नगर निगम बीकानेर होंगी विशेष आमंत्रित अतिथि, सुमित कोचर,विशेष आमंत्रित विशिष्ट अतिथि श्रीमती आशा कंडारे नवनियुक्त आरएएस,श्रीमती सरिता चौहान पूर्व प्रधान खाजूवाला यशपाल गहलोत शहर कांग्रेस अध्यक्ष बीकानेर श्रीमती मेघा रतन वाल्मीकि श्री महावीर रांका पूर्व नगर विकास न्यास अध्यक्ष बीकानेर। विशिष्ट अतिथि सुमित कोचर, आजम अली कायमखानी, जेठानंद व्यास,विजय कोचर,मनोज मेघवाल, अरुण व्यास होंगे। समर समिति के अध्यक्ष विजय चावरिया ने बताया
समारोह को लेकर के वाल्मीकि समाज के युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है तथा वाल्मीकि जयंती पर सुबह प्रभात फेरी आदि का आयोजन किया जाएगा तथा गायों को गुड़ व अस्पतालों में मरीजों को फल आदि का वितरण किया जाएगा तथा दलित बस्तियों में शिक्षण सामग्री आदि का वितरण किया जाएगा समिति बेठक मे संचालक मिथुन चांवरिया सलाहकार सुनिल चांवरिया सुरजित चागरा राजु नाथ अजय चागरा सावन बारासा जावा पन्नालाल नेमिचंद करन विकास चांवरिया आदि सम्मिलित हुए
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
16 October 2022 01:28 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com