07 March 2022 11:56 AM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मली जानकारी के अनुसार बीकानेर, । जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर
जुआरियों के खिलाफ चलायी गई मुहिम के तहत श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस की टीम ने शनिवार की देर रात इलाके में बांबे कॉलोनी के पास दबिश देकर मौके पर जुआ खेल रहे नौ जुआरियों को दबोच कर उनके कब्जे से साढ़े 43 हजार नगदी और ताश की गड्डियां बरामद की।
सीआई वेदपाल श्योराण की अगुवाई में हुई पुलिस की इस छापामार कार्यवाही से जुआरियों के ठिकाने पर अफरा तफरी सी मच गई। कई जुआरियों ने अंधेरे का फायदा उठाकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस कर्मियो ने घेराबंदी में लेकर दबोच
लिया।पकड़े गये जुआरियों में मोमासर बास निवासी धनपत सिंह पुत्र मदन सिंह राजपूत, बिग्गाबास निवासी अहमद पुत्र रशीद, लिखमादेसर निवासी
रामलाल पुत्र भंवरलाल, बिग्गाबास निवासी नवाब पुत्र मोहमद शफी, तालछापर निवासी अशोक कुमार पुत्र थानमल, बिदासर निवासी औंकारमल
पुत्र करताराम, बिदासर निवासी मुंशी पुत्र गनी तैली, कालूबास निवासी आशुराम पुत्र रामूराम और मोमासर बास निवासी हबीब पुत्र अलादीन
शामिल है। इनके खिलाफ 13 आरपीजीओ एक्ट के तहत कार्यवाही दर्ज की गई है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मली जानकारी के अनुसार बीकानेर, । जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर
जुआरियों के खिलाफ चलायी गई मुहिम के तहत श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस की टीम ने शनिवार की देर रात इलाके में बांबे कॉलोनी के पास दबिश देकर मौके पर जुआ खेल रहे नौ जुआरियों को दबोच कर उनके कब्जे से साढ़े 43 हजार नगदी और ताश की गड्डियां बरामद की।
सीआई वेदपाल श्योराण की अगुवाई में हुई पुलिस की इस छापामार कार्यवाही से जुआरियों के ठिकाने पर अफरा तफरी सी मच गई। कई जुआरियों ने अंधेरे का फायदा उठाकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस कर्मियो ने घेराबंदी में लेकर दबोच
लिया।पकड़े गये जुआरियों में मोमासर बास निवासी धनपत सिंह पुत्र मदन सिंह राजपूत, बिग्गाबास निवासी अहमद पुत्र रशीद, लिखमादेसर निवासी
रामलाल पुत्र भंवरलाल, बिग्गाबास निवासी नवाब पुत्र मोहमद शफी, तालछापर निवासी अशोक कुमार पुत्र थानमल, बिदासर निवासी औंकारमल
पुत्र करताराम, बिदासर निवासी मुंशी पुत्र गनी तैली, कालूबास निवासी आशुराम पुत्र रामूराम और मोमासर बास निवासी हबीब पुत्र अलादीन
शामिल है। इनके खिलाफ 13 आरपीजीओ एक्ट के तहत कार्यवाही दर्ज की गई है।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com