03 July 2021 02:02 PM
नई दिल्ली, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व पियूष गोयल ने एक बार फिर कहा है कि भारत सरकार कृषि कानून के संशोधन को तैयार है। तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार चाहती है कि बातचीत हो और किसान अपना आंदोलन खत्म करें। केंद्रीय कृषि मंत्री ने किसानों से अपील की है कि किसान आंदोलन खत्म करें और अपने घर जाएं, सरकार उनकी मांगों पर सकारात्मक समाधान के लिए तैयार हैं।
वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि किसानों के साथ सरकार की 11 दौर की वार्ता हो चुकी है और अगले दौर की वार्ता के लिए सरकार का दरवाजा हमेशा खुला हुआ है। पीयूष गोयल का कहना है कि किसानों को गुमराह नहीं होना चाहिए बल्कि यह समझना चाहिए कि जो तीनों कानून आए हैं वह उनके हित में हैं। पीयूष गोयल ने कहा कि अगर उन्हें लगता है कि किसानों के लिए बने कानूनों में कोई संशोधन की जरूरत है तो वह उसके लिए सरकार से चर्चा करें और सरकार इस पर खुले मन से चर्चा करने के लिए तैयार है।
इसके साथ ही तोमर ने पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार के उस बयान का स्वागत किया है। जिसमें एनसीपी नेता ने कहा है कि कृषि कानून को बदलने की बजाय उसके कुछ बिंदुओं में बदलाव किया जाना चाहिए।तोमर ने कहा कि शरद पवार अनुभवी नेता हैं और पूर्व कृषि मंत्री रह चुके हैं। भारत सरकार उनके बयान का समर्थन करते हुए, कानून के कुछ बिंदुओं पर बदलाव करने को तैयार है। तोमर का कहना है कि भारत सरकार किसानों के प्रतिनिधियों से 11 बार बातचीत कर चुकी है और इस समस्या के समाधान के लिए आज भी तैयार है।
नई दिल्ली, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व पियूष गोयल ने एक बार फिर कहा है कि भारत सरकार कृषि कानून के संशोधन को तैयार है। तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार चाहती है कि बातचीत हो और किसान अपना आंदोलन खत्म करें। केंद्रीय कृषि मंत्री ने किसानों से अपील की है कि किसान आंदोलन खत्म करें और अपने घर जाएं, सरकार उनकी मांगों पर सकारात्मक समाधान के लिए तैयार हैं।
वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि किसानों के साथ सरकार की 11 दौर की वार्ता हो चुकी है और अगले दौर की वार्ता के लिए सरकार का दरवाजा हमेशा खुला हुआ है। पीयूष गोयल का कहना है कि किसानों को गुमराह नहीं होना चाहिए बल्कि यह समझना चाहिए कि जो तीनों कानून आए हैं वह उनके हित में हैं। पीयूष गोयल ने कहा कि अगर उन्हें लगता है कि किसानों के लिए बने कानूनों में कोई संशोधन की जरूरत है तो वह उसके लिए सरकार से चर्चा करें और सरकार इस पर खुले मन से चर्चा करने के लिए तैयार है।
इसके साथ ही तोमर ने पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार के उस बयान का स्वागत किया है। जिसमें एनसीपी नेता ने कहा है कि कृषि कानून को बदलने की बजाय उसके कुछ बिंदुओं में बदलाव किया जाना चाहिए।तोमर ने कहा कि शरद पवार अनुभवी नेता हैं और पूर्व कृषि मंत्री रह चुके हैं। भारत सरकार उनके बयान का समर्थन करते हुए, कानून के कुछ बिंदुओं पर बदलाव करने को तैयार है। तोमर का कहना है कि भारत सरकार किसानों के प्रतिनिधियों से 11 बार बातचीत कर चुकी है और इस समस्या के समाधान के लिए आज भी तैयार है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com