04 September 2022 12:26 PM
जोग संजोग टाइम्स,
नाल थाना क्षेत्र के कोडमदेसर गांव में भैरुंजी का मेला सात से नौ सितंबर तक भरेगा। मेले में श्रद्धालुओं व पैदल जातरुओं की सुरक्षा के बंदोबस्त किए जा रहे हैं। शनिवार को पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सीआइ विक्रम सिंह चारण के साथ व हवलदार श्रवण राम बिश्नोई, बीडीओ दिनेश सिह भाटी, तहसीलदार मोहरसिंह मीणा, गजनेर के पूर्व सरपंच जेठाराम कुम्हार व वर्तमान सरपंच सहित कोडमदेसर के मौजिज व्यक्तियों ने मेला क्षेत्र का पैदल घूम कर क्षेत्र की साफ-सफाई करवाई व पानी, लाइट, मेडिकल की व्यवस्थाएं देखी। वही नाल गाव में भी मेलार्थी ठहरेंगे |
जोग संजोग टाइम्स,
नाल थाना क्षेत्र के कोडमदेसर गांव में भैरुंजी का मेला सात से नौ सितंबर तक भरेगा। मेले में श्रद्धालुओं व पैदल जातरुओं की सुरक्षा के बंदोबस्त किए जा रहे हैं। शनिवार को पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सीआइ विक्रम सिंह चारण के साथ व हवलदार श्रवण राम बिश्नोई, बीडीओ दिनेश सिह भाटी, तहसीलदार मोहरसिंह मीणा, गजनेर के पूर्व सरपंच जेठाराम कुम्हार व वर्तमान सरपंच सहित कोडमदेसर के मौजिज व्यक्तियों ने मेला क्षेत्र का पैदल घूम कर क्षेत्र की साफ-सफाई करवाई व पानी, लाइट, मेडिकल की व्यवस्थाएं देखी। वही नाल गाव में भी मेलार्थी ठहरेंगे |
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com