28 February 2023 01:26 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
नापासर-बीकानेर सड़क पर जगह जगह गड्ढों से आवागमन में परेशानी कस्बे सहित आसपास के दर्जनों गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली एकमात्र नापासर-बीकानेर सड़क जर्जर पड़ी है। गहरे गड्ढे, साइड बर्म उखड़े हुए होने से आवागमन में परेशानी हो रही है। इस रोड से हर दिन हजारों वाहन गुजरते है। यातायात के हिसाब से बहुत ज्यादा व्यस्त रूट होने के बाद भी जिम्मेदारों इसके प्रति उदासीन बने हुए हैं। 27 किमी का रास्ता तय करने में एक घंटे से अधिक का समय लगता है। इस 27 किलोमीटर में छोटे-बड़े करीब 500 गड्डे हैं। हालांकि इस रोड़ को ईपीसी माध्यम से 2 लेन/2 लेन मय पेव्ड शोल्डर/4 लेन में विकसित किए जाने की स्वीकृति कब की हो चुकी है लेकिन कार्य शुरू ही नहीं हो पा रहा है।
इस संबंध में पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता रघुवीर दान चारण ने बताया कि इस सड़क का जो पूर्व में टेंडर हुआ था वो पहले निरस्त हो गया था। अब नया टेंडर स्वीकृत हुआ है। एग्रीमेंट भी हो चुका है। जयपुर में फाइल प्रोसेस में है। जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। पीपीटी जयपुर के एडीशनल चीफ इंजीनियर अविनाश शर्मा का कहना है कि सभी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। केवल टेंडर वाली कंपनी की बैंक गारंटी का कार्य चल रहा है। यह शीघ्र पूरा होते ही होली के बाद इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
नापासर-बीकानेर सड़क पर जगह जगह गड्ढों से आवागमन में परेशानी कस्बे सहित आसपास के दर्जनों गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली एकमात्र नापासर-बीकानेर सड़क जर्जर पड़ी है। गहरे गड्ढे, साइड बर्म उखड़े हुए होने से आवागमन में परेशानी हो रही है। इस रोड से हर दिन हजारों वाहन गुजरते है। यातायात के हिसाब से बहुत ज्यादा व्यस्त रूट होने के बाद भी जिम्मेदारों इसके प्रति उदासीन बने हुए हैं। 27 किमी का रास्ता तय करने में एक घंटे से अधिक का समय लगता है। इस 27 किलोमीटर में छोटे-बड़े करीब 500 गड्डे हैं। हालांकि इस रोड़ को ईपीसी माध्यम से 2 लेन/2 लेन मय पेव्ड शोल्डर/4 लेन में विकसित किए जाने की स्वीकृति कब की हो चुकी है लेकिन कार्य शुरू ही नहीं हो पा रहा है।
इस संबंध में पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता रघुवीर दान चारण ने बताया कि इस सड़क का जो पूर्व में टेंडर हुआ था वो पहले निरस्त हो गया था। अब नया टेंडर स्वीकृत हुआ है। एग्रीमेंट भी हो चुका है। जयपुर में फाइल प्रोसेस में है। जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। पीपीटी जयपुर के एडीशनल चीफ इंजीनियर अविनाश शर्मा का कहना है कि सभी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। केवल टेंडर वाली कंपनी की बैंक गारंटी का कार्य चल रहा है। यह शीघ्र पूरा होते ही होली के बाद इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
RELATED ARTICLES
18 April 2023 07:13 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com