07 February 2022 12:26 PM
रीट में चीट का बीकानेर कनेक्शन, क्याेंकि शिक्षा निदेशालय यहीं: रीट पेपर साॅल्व करने की आशंका में निलंबित 5 में से 3 शिक्षक फरार
बीकानेर: मिली जानकारी के अनुसार रीट का पेपर साल्व करने में सरकारी शिक्षकों की भूमिका पर संदेह जताया गया है। शिक्षा निदेशालय में जिन पांच शिक्षकों काे निलंबित किया है उनकी विभागीय जांच शुरू कर दी है। इनमें से तीन फरार बताए जा रहे हैं। स्कूल प्रिंसिपलों से उनके बारे में जानकारी मांगी गई है। एसओजी इसकी छानबीन में लगा हुआ है।
सांचोर के उदाराम की गिरफ्तारी के बाद जालोर के तीनों शिक्षक चुन्नीलाल, शैतान सिंह और छतराराम फरार है। तीनों शिक्षक बिना सूचना के स्कूलों से अनुपस्थित चल रहे हैं। चुन्नीलाल पिछले ढाई माह से और शैतान सिंह व छतराराम पिछले एक सप्ताह से स्कूल नहीं जा रहे हैं। एसओजी को इनकी भूमिका पर संदेह है। इनकी स्वैच्छिक अनुपस्थिति को लेकर शिक्षा निदेशालय ने इन्हें निलंबित कर दिया है और अब इनकी भूमिका को लेकर तथ्य जुटाए जा रहे हैं। इन तीनों शिक्षकों पर रीट का आउट पेपर सॉल्व करने का संदेह है। स्कूल प्रिंसिपलों को भी पता नहीं है कि शिक्षक कहां है। शिक्षा निदेशालय ने पांचाें शिक्षकों की विभागीय जांच शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं। निदेशालय के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही शिक्षक सामने नहीं आए तो इन्हें टर्मिनेट भी किया जा सकता है।
तीन शिक्षक एक ही विषय के
उदाराम, चुन्नीलाल और शैतान सिंह तीनों ही पॉलिटिकल साइंस के लेक्चरर है। तीनों जालौर जिले में कार्यरत हैं। रीट परीक्षा 2021 नकल प्रकरण में जालोर के तीनों निलंबित शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा विभाग ने विभागीय जांच शुरू कर दी है। शिक्षा निदेशालय ने राजस्थान असैनिक सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 के अंतर्गत इन शिक्षकों को निलंबित किया है।
कौन कब से फरार
चुन्नीलाल: जालौर के भीनमाल स्कूल में कार्यरत राजनीति विज्ञान का व्याख्याता चुन्नीलाल 27 नवंबर 2021 से संबंधित स्कूल से नदारद है।
शैतान सिंह: जालौर के राउमावि सूराचंद चितलवाना मैं राजनीतिक विज्ञान का व्याख्याता शैतान सिंह 28 जनवरी से नदारद है।
छतराराम: जालौर स्थित भीनमाल के स्कूल में प्रबोधक पद पर कार्यरत छतराराम 31 जनवरी से संबंधित स्कूल से अनुपस्थित है।
जयपुर डीईओ पर गिर सकती है गाज
एसओजी ने जयपुर के जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) रविंद्र कुमार से भी पूछताछ की है। ऐसे में उनकी भूमिका संदिग्ध होने पर सस्पेंड किया जा सकता है। दरअसल, जिला शिक्षा अधिकारी पर कार्रवाई राज्य सरकार स्तर पर होती है।
बीकानेर में भी चल रही जांच
रीट में चीट काे लेकर बीकानेर में डिवाइस लगी चप्पलें पकड़ी गई थी। नकल कराने की तैयारी करने के मामले में करीब 18 आरोपियों काे पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस प्रकरण में एक अभियुक्त से रिश्वत मांगने का मामला एसीबी में दर्ज है। पूरे मामले की जांच दुबारा की जा रही है।
उदयराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। चुन्नीलाल, शैतान सिंह और छतराराम तीनों फरार है। रीट परीक्षा प्रकरण में इन शिक्षकों का क्या रोल इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। - श्याम सुंदर सोलंकी, संयुक्त निदेशक, पाली संभाग
रीट में चीट का बीकानेर कनेक्शन, क्याेंकि शिक्षा निदेशालय यहीं: रीट पेपर साॅल्व करने की आशंका में निलंबित 5 में से 3 शिक्षक फरार
बीकानेर: मिली जानकारी के अनुसार रीट का पेपर साल्व करने में सरकारी शिक्षकों की भूमिका पर संदेह जताया गया है। शिक्षा निदेशालय में जिन पांच शिक्षकों काे निलंबित किया है उनकी विभागीय जांच शुरू कर दी है। इनमें से तीन फरार बताए जा रहे हैं। स्कूल प्रिंसिपलों से उनके बारे में जानकारी मांगी गई है। एसओजी इसकी छानबीन में लगा हुआ है।
सांचोर के उदाराम की गिरफ्तारी के बाद जालोर के तीनों शिक्षक चुन्नीलाल, शैतान सिंह और छतराराम फरार है। तीनों शिक्षक बिना सूचना के स्कूलों से अनुपस्थित चल रहे हैं। चुन्नीलाल पिछले ढाई माह से और शैतान सिंह व छतराराम पिछले एक सप्ताह से स्कूल नहीं जा रहे हैं। एसओजी को इनकी भूमिका पर संदेह है। इनकी स्वैच्छिक अनुपस्थिति को लेकर शिक्षा निदेशालय ने इन्हें निलंबित कर दिया है और अब इनकी भूमिका को लेकर तथ्य जुटाए जा रहे हैं। इन तीनों शिक्षकों पर रीट का आउट पेपर सॉल्व करने का संदेह है। स्कूल प्रिंसिपलों को भी पता नहीं है कि शिक्षक कहां है। शिक्षा निदेशालय ने पांचाें शिक्षकों की विभागीय जांच शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं। निदेशालय के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही शिक्षक सामने नहीं आए तो इन्हें टर्मिनेट भी किया जा सकता है।
तीन शिक्षक एक ही विषय के
उदाराम, चुन्नीलाल और शैतान सिंह तीनों ही पॉलिटिकल साइंस के लेक्चरर है। तीनों जालौर जिले में कार्यरत हैं। रीट परीक्षा 2021 नकल प्रकरण में जालोर के तीनों निलंबित शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा विभाग ने विभागीय जांच शुरू कर दी है। शिक्षा निदेशालय ने राजस्थान असैनिक सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 के अंतर्गत इन शिक्षकों को निलंबित किया है।
कौन कब से फरार
चुन्नीलाल: जालौर के भीनमाल स्कूल में कार्यरत राजनीति विज्ञान का व्याख्याता चुन्नीलाल 27 नवंबर 2021 से संबंधित स्कूल से नदारद है।
शैतान सिंह: जालौर के राउमावि सूराचंद चितलवाना मैं राजनीतिक विज्ञान का व्याख्याता शैतान सिंह 28 जनवरी से नदारद है।
छतराराम: जालौर स्थित भीनमाल के स्कूल में प्रबोधक पद पर कार्यरत छतराराम 31 जनवरी से संबंधित स्कूल से अनुपस्थित है।
जयपुर डीईओ पर गिर सकती है गाज
एसओजी ने जयपुर के जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) रविंद्र कुमार से भी पूछताछ की है। ऐसे में उनकी भूमिका संदिग्ध होने पर सस्पेंड किया जा सकता है। दरअसल, जिला शिक्षा अधिकारी पर कार्रवाई राज्य सरकार स्तर पर होती है।
बीकानेर में भी चल रही जांच
रीट में चीट काे लेकर बीकानेर में डिवाइस लगी चप्पलें पकड़ी गई थी। नकल कराने की तैयारी करने के मामले में करीब 18 आरोपियों काे पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस प्रकरण में एक अभियुक्त से रिश्वत मांगने का मामला एसीबी में दर्ज है। पूरे मामले की जांच दुबारा की जा रही है।
उदयराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। चुन्नीलाल, शैतान सिंह और छतराराम तीनों फरार है। रीट परीक्षा प्रकरण में इन शिक्षकों का क्या रोल इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। - श्याम सुंदर सोलंकी, संयुक्त निदेशक, पाली संभाग
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com