24 January 2022 01:19 PM
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर, केन्द्रीय कारागार बीकानेर में रविवार को हुई आकस्मिक चैकिंग में दो बंदियों के पास मिले मोबाइल से हडकंप मच गया। जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम को जब जेल के सुरक्षाकर्मियों ने बैरकों में चैकिंग की तो नागौर के नयागांव निवासी बंदी जेठाराम पुत्र देराराम जाट और अबोहर निवासी बंदी रजनीश कुमार पुत्र सतपाल के पास चालू हालत में मोबाइल बरामद बीकानेर जेल में दो बंदियों के पास मिले मोबाइल, बीछवाल थाने में मामला दर्जहै। जेल में मोबाइल मिलने पर सुरक्षाकर्मियों ने बंदी से पूछताछ की और अन्य बंदियों की भी गहन तलाशी ली गई। इस मामले में जेल प्रहरी दामोदर भील की रिपोर्ट पर बीछवाल थाना पुलिस ने कारागार एक्ट के तहत केस दर्ज कर किया है। जानकारी में रहे बीकानेर सेंट्रल जेल में जेल प्रशासन की ओर से जैमर लगवाया गया है, जिस समय जेल में जैमर लगवाया गया था. यह दावा किया गया था कि इस जेल में अब मोबाइल फोन काम करेंगे लेकिन जेल में लगातार मिलते मोबाइल फोन ने जेल प्रशासन के इस दावे को आइना दिखा दिया है। इससे पहले भी बीकानेर जेल में तलाशी अभियान के दौरान बंदियों के पास मोबाइल बरामद होने की कई घटनाएं सामने आ चुकी है।
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर, केन्द्रीय कारागार बीकानेर में रविवार को हुई आकस्मिक चैकिंग में दो बंदियों के पास मिले मोबाइल से हडकंप मच गया। जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम को जब जेल के सुरक्षाकर्मियों ने बैरकों में चैकिंग की तो नागौर के नयागांव निवासी बंदी जेठाराम पुत्र देराराम जाट और अबोहर निवासी बंदी रजनीश कुमार पुत्र सतपाल के पास चालू हालत में मोबाइल बरामद बीकानेर जेल में दो बंदियों के पास मिले मोबाइल, बीछवाल थाने में मामला दर्जहै। जेल में मोबाइल मिलने पर सुरक्षाकर्मियों ने बंदी से पूछताछ की और अन्य बंदियों की भी गहन तलाशी ली गई। इस मामले में जेल प्रहरी दामोदर भील की रिपोर्ट पर बीछवाल थाना पुलिस ने कारागार एक्ट के तहत केस दर्ज कर किया है। जानकारी में रहे बीकानेर सेंट्रल जेल में जेल प्रशासन की ओर से जैमर लगवाया गया है, जिस समय जेल में जैमर लगवाया गया था. यह दावा किया गया था कि इस जेल में अब मोबाइल फोन काम करेंगे लेकिन जेल में लगातार मिलते मोबाइल फोन ने जेल प्रशासन के इस दावे को आइना दिखा दिया है। इससे पहले भी बीकानेर जेल में तलाशी अभियान के दौरान बंदियों के पास मोबाइल बरामद होने की कई घटनाएं सामने आ चुकी है।
RELATED ARTICLES
 
        				30 October 2025 02:43 PM
 
        				13 April 2022 12:19 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com
