08 November 2022 01:45 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालयों और शिक्षा विभाग के डिविजनल मुख्यालयों पर नए स्पोर्ट्स काम्पलेक्स शुरू किए जा रहे हैं। इन केंद्रों पर अनेक खेलों की ट्रेनिंग दी जाएगी। ऐसे में प्रदेशभर में फिजिकल टीचर्स को भी इन केंद्रों पर पदस्थापित किया जा रहा है। सोमवार से बीकानेर में शाला क्रीडा संगम केंद्रों के लिए इंटरव्यू शुरू हो गए हैं।*बीकानेर के अलावा चूरू, अजमेर, जोधपुर, भरतपुर, जयपुर, कोटा, पाली और उदयपुर में ये केंद्र जल्द ही शुरू हो जाएंगे। इन केंद्रों पर बड़ी संख्या में फिजिकल टीचर्स का पदस्थापन किया जाएगा। ऐसे में जो फिजिकल टीचर इन शहरों में अपना पदस्थापन करवाना चाहते हैं, वो आवेदन कर रहे हैं। बीकानेर स्थित शिक्षा निदेशालय में इन टीचर्स के इंटरव्यू हो रहे हैं, जिसके बाद इनका चयन होगा। चयन के लिए कुछ मापदंड भी तय किए गए हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में ग्रेड थर्ड, ग्रेड सेकंड फिजिकल टीचर्स को इधर-उधर होने का अवसर भी मिल रहा है।
बढ़ेगा खेलों से जुड़ाव
इन नौ जिलों में नए स्पोर्ट्स काम्पलेक्स से खेलों के प्रति रुचि भी बढ़ेगी। शिक्षा विभाग ने पिछले दिनों में जो बड़ी संख्या में नए खेल भी स्कूल स्तर पर शुरू कर दिए हैं। इनके प्रशिक्षण की व्यवस्था भी इन केंद्रों पर रहेगी। बीकानेर सहित सभी जिलों में पहले से ऐसे केंद्र चल रहे हैं और नए केंद्र खुलने से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण मिलेगा, वहीं अपने जिलों से बाहर बैठे फिजिकल टीचर्स को भी अवसर मिलेगा।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालयों और शिक्षा विभाग के डिविजनल मुख्यालयों पर नए स्पोर्ट्स काम्पलेक्स शुरू किए जा रहे हैं। इन केंद्रों पर अनेक खेलों की ट्रेनिंग दी जाएगी। ऐसे में प्रदेशभर में फिजिकल टीचर्स को भी इन केंद्रों पर पदस्थापित किया जा रहा है। सोमवार से बीकानेर में शाला क्रीडा संगम केंद्रों के लिए इंटरव्यू शुरू हो गए हैं।
बीकानेर के अलावा चूरू, अजमेर, जोधपुर, भरतपुर, जयपुर, कोटा, पाली और उदयपुर में ये केंद्र जल्द ही शुरू हो जाएंगे। इन केंद्रों पर बड़ी संख्या में फिजिकल टीचर्स का पदस्थापन किया जाएगा। ऐसे में जो फिजिकल टीचर इन शहरों में अपना पदस्थापन करवाना चाहते हैं, वो आवेदन कर रहे हैं। बीकानेर स्थित शिक्षा निदेशालय में इन टीचर्स के इंटरव्यू हो रहे हैं, जिसके बाद इनका चयन होगा। चयन के लिए कुछ मापदंड भी तय किए गए हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में ग्रेड थर्ड, ग्रेड सेकंड फिजिकल टीचर्स को इधर-उधर होने का अवसर भी मिल रहा है।
बढ़ेगा खेलों से जुड़ाव
इन नौ जिलों में नए स्पोर्ट्स काम्पलेक्स से खेलों के प्रति रुचि भी बढ़ेगी। शिक्षा विभाग ने पिछले दिनों में जो बड़ी संख्या में नए खेल भी स्कूल स्तर पर शुरू कर दिए हैं। इनके प्रशिक्षण की व्यवस्था भी इन केंद्रों पर रहेगी। बीकानेर सहित सभी जिलों में पहले से ऐसे केंद्र चल रहे हैं और नए केंद्र खुलने से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण मिलेगा, वहीं अपने जिलों से बाहर बैठे फिजिकल टीचर्स को भी अवसर मिलेगा।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com