17 October 2021 04:36 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
*1* कोरोना से जंग में जीत की दहलीज पर भारत,बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 14,146 नए मामले सामने आए हैं और 144 लोगों की मौत हुई है। हालांकि इस दौरान 19,788 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं
*2* केरल में बाढ़ का कहर, अब तक नौ की मौत, 20 से ज्यादा लापता, अमित शाह बोले- हरसंभव मदद देगी केंद्र सरकार
*3* पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह बोले, CWC की बैठक सिर्फ औपचारिकता, सोनिया गांधी 21 साल से हैं कांग्रेस की बॉस
*4* भारत और चीन के बीच गतिरोध, वायुसेना की अभियानगत तैयारियों का जायजा लेने लेह पहुंचे एयर चीफ मार्शल.
*5* जम्मू-कश्मीर: पुंछ में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सहायता प्रदान करने के संदेह में 3 लोगों को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी
*6* राहुल से मिलकर भी नहीं माने नवजोत सिद्धू, सोनिया गांधी को लिखा 13 मांगों वाला खत, चन्नी की बढ़ेगी टेंशन<<+D®️2>>
*7* CWC बैठक बाद राजस्थान की रार निपटाने हुई बैठक, निकलेगा हल, राहुल गांधी और अशोक गहलोत में चली लंबी बैठक,राजस्थान में जल्द कैबिनेट विस्तार की अटकलें तेज
*8* राजस्थान: भंवरी कांड के मुख्य आरोपी और पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा का निधन, कुछ दिन पहले ही मिली थी बेल,69 वर्षीय मदेरणा कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे
*9* बिहार: दीपावली-छठ में एंट्री के लिए टीकाकरण प्रमाण पत्र अनिवार्य, नहीं तो होगा कोरोना टेस्ट
*10* सर्कस जैसी हो गई है कांग्रेस, विश्व में नहीं देखा ऐसा अजूबा; CM शिवराज का तंज
*11* सीएम योगी बोले: साढ़े चार साल में एक भी दंगा नहीं हुआ, अब फसाद किया तो सात पीढ़ियां मुआवजा भरेंगी
*12* भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूती से पटरी पर लौट रही है: विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन
*13* अब और कितना मारेगी महंगाई; प्याज ने रुलाया, टमाटर ने भी तरेरी आंखें, रसोईं गैस से लेकर CNG-PNG तक हर जगह महंगाई की मार, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पर नहीं लग रही है लगाम
*14* अब रोज बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतें, केंद्रीय मंत्री का इशारा, नहीं घटेंगे दाम,तेल कंपनियों ने ईंधन की कीमतों में फिर से 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है<<+D®️2>>
*15* T20 World Cup आज से शुरू, कोरोना संकट के कारण वर्ल्डकप बार-बार टलता रहा था. पहले ये वर्ल्डकप भारत में होना था, लेकिन कोरोना के चलते इसे यूएई-ओमान में शिफ्ट कर दिया गया
*16* केरल में बाढ़ से हाहाकार, मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हुई, 20 से ज्यादा लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी सेना।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
1
कोरोना से जंग में जीत की दहलीज पर भारत,बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 14,146 नए मामले सामने आए हैं और 144 लोगों की मौत हुई है। हालांकि इस दौरान 19,788 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं
2
केरल में बाढ़ का कहर, अब तक नौ की मौत, 20 से ज्यादा लापता, अमित शाह बोले- हरसंभव मदद देगी केंद्र सरकार
3
पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह बोले, CWC की बैठक सिर्फ औपचारिकता, सोनिया गांधी 21 साल से हैं कांग्रेस की बॉस
4
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com