29 June 2021 06:38 AM
जिला टेंट व्यवसाई वेलफेयर समिति बीकानेर एवं अन्य समितियों द्वारा सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया कि कल सुबह 10:30 बजे कलेक्ट्री चौराहे पर जो भी शादी विवाह समारोह इत्यादि के व्यवसाय से पूर्ण रूप से जुड़े हैं, सभी समितियों द्वारा सांकेतिक धरना दिया जाएगा जिला प्रशासन को कड़े लफ्जों में यह बोला जाएगा कि शादी-विवाह समारोह में समय अवधि एवं व्यक्तियों की पाबंदी को हटाया जाए इससे सभी के व्यापार प्रभावित हो रहे हैं हमें संयुक्त रूप से 40 व्यक्तियों की जगह 200 व्यक्तियों की परमिशन दी जाए एवं व्यापार को टेंट, लाइट,जनरेटर,फ्लावर एंड कैटरिंग,हलवाई, फोटोग्राफी,डीजे, बैंड, इवेंट,लवाजमा थीम, ब्यूटी पार्लर आदि को पूर्ण रूप से खोला जाए और शादी समारोह में समय अवधि को रात्रि 10:00 बजे तक की जाए क्योंकि अब कुछ ही सावे ( मुहूर्ताअनुसार शादी में ) शेष रह गए हैं,यदि सरकार – जिला प्रशासन द्वारा हमारी मांगे 24 घंटों के अंदर नहीं मानी गई तो आगे हमारी समितियों द्वारा की गई कार्रवाई के लिए सरकार – जिला प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा इसमें हमारे वे अन्य समितियों द्वारा सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यों का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा,चक्का जाम, धरना प्रदर्शन, आमरण अनशन आदि किए जाएंगे। .सभी सदस्यों से निवेदन है कि चौराहे पर एकत्रित होते हुए सैनिटाइजर साथ में रखें और मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की पालना करें। सभी समितियां एवं सभी समिति से जुड़े हुए सदस्य इस संदेश को अपने ग्रुपों के माध्यम से आगे से आगे प्रेषित करें और उन्हें बातचीत भी स्थिति से अवगत कराएं और उन्हें जागरूक करें क्योंकि वह भी इस रोजगार से जुड़े हैं !
जिला टेंट व्यवसाई वेलफेयर समिति बीकानेर एवं अन्य समितियों द्वारा सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया कि कल सुबह 10:30 बजे कलेक्ट्री चौराहे पर जो भी शादी विवाह समारोह इत्यादि के व्यवसाय से पूर्ण रूप से जुड़े हैं, सभी समितियों द्वारा सांकेतिक धरना दिया जाएगा जिला प्रशासन को कड़े लफ्जों में यह बोला जाएगा कि शादी-विवाह समारोह में समय अवधि एवं व्यक्तियों की पाबंदी को हटाया जाए इससे सभी के व्यापार प्रभावित हो रहे हैं हमें संयुक्त रूप से 40 व्यक्तियों की जगह 200 व्यक्तियों की परमिशन दी जाए एवं व्यापार को टेंट, लाइट,जनरेटर,फ्लावर एंड कैटरिंग,हलवाई, फोटोग्राफी,डीजे, बैंड, इवेंट,लवाजमा थीम, ब्यूटी पार्लर आदि को पूर्ण रूप से खोला जाए और शादी समारोह में समय अवधि को रात्रि 10:00 बजे तक की जाए क्योंकि अब कुछ ही सावे ( मुहूर्ताअनुसार शादी में ) शेष रह गए हैं,यदि सरकार – जिला प्रशासन द्वारा हमारी मांगे 24 घंटों के अंदर नहीं मानी गई तो आगे हमारी समितियों द्वारा की गई कार्रवाई के लिए सरकार – जिला प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा इसमें हमारे वे अन्य समितियों द्वारा सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यों का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा,चक्का जाम, धरना प्रदर्शन, आमरण अनशन आदि किए जाएंगे। .सभी सदस्यों से निवेदन है कि चौराहे पर एकत्रित होते हुए सैनिटाइजर साथ में रखें और मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की पालना करें। सभी समितियां एवं सभी समिति से जुड़े हुए सदस्य इस संदेश को अपने ग्रुपों के माध्यम से आगे से आगे प्रेषित करें और उन्हें बातचीत भी स्थिति से अवगत कराएं और उन्हें जागरूक करें क्योंकि वह भी इस रोजगार से जुड़े हैं !
RELATED ARTICLES
11 July 2022 02:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com