06 November 2021 03:46 PM

जयपुर:- कोटपूतली थाना परिसर में देर रात एक युवक ने सोशल मीडिया (Social Media) पर लाइव होकर जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसके बाद थाने में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में कोटपूतली पुलिस (Kotputli Police) युवक को बीडीएम जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद युवक को जयपुर रेफर कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक युवक का अपने पड़ोसियों से आतिशबाजी चलाने की बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद कोटपूतली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष के लोगों को थाने लेकर आई. मामले में युवक के पिता को कोटपुतली पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की बात कही गई थी, जो युवक को इतनी नागवार गुजरी कि उसने जेब में रखी जहर की डब्बी निकाली और थाना परिसर में फेसबुक पर लाइव वीडियो कर जहर निगल लिया. जैसे ही परिजनों और पुलिस के जवानों ने युवक को ऐसा करते देखा, युवक को तुरंत कोटपूतली के बीडीएम जिला अस्पताल लेकर पहुंचे.
जहां युवक का प्राथमिक उपचार कर स्थिति गंभीर होने के बाद युवक को जयपुर SMS अस्प्ताल रेफर कर दिया गया. अभी ताजा स्थिति की बात की जाये तो पुलिस के अनुसार युवक की हालत ठीक है. डीवाईएसपी दिनेश यादव ने बताया कि इन दोनों पड़ोसियों के झगड़े काफी लंबे समय से चले आ रहे हैं, जिसमें पहले भी दोनों ओर से मुकदमे दर्ज किये जा चुके हैं. थाना परिसर में जिस प्रकार युवक ने वीडियो बनाकार जहर खाया, अब इसकी जांच की जाएगी
जयपुर:- कोटपूतली थाना परिसर में देर रात एक युवक ने सोशल मीडिया (Social Media) पर लाइव होकर जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसके बाद थाने में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में कोटपूतली पुलिस (Kotputli Police) युवक को बीडीएम जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद युवक को जयपुर रेफर कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक युवक का अपने पड़ोसियों से आतिशबाजी चलाने की बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद कोटपूतली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष के लोगों को थाने लेकर आई. मामले में युवक के पिता को कोटपुतली पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की बात कही गई थी, जो युवक को इतनी नागवार गुजरी कि उसने जेब में रखी जहर की डब्बी निकाली और थाना परिसर में फेसबुक पर लाइव वीडियो कर जहर निगल लिया. जैसे ही परिजनों और पुलिस के जवानों ने युवक को ऐसा करते देखा, युवक को तुरंत कोटपूतली के बीडीएम जिला अस्पताल लेकर पहुंचे.
जहां युवक का प्राथमिक उपचार कर स्थिति गंभीर होने के बाद युवक को जयपुर SMS अस्प्ताल रेफर कर दिया गया. अभी ताजा स्थिति की बात की जाये तो पुलिस के अनुसार युवक की हालत ठीक है. डीवाईएसपी दिनेश यादव ने बताया कि इन दोनों पड़ोसियों के झगड़े काफी लंबे समय से चले आ रहे हैं, जिसमें पहले भी दोनों ओर से मुकदमे दर्ज किये जा चुके हैं. थाना परिसर में जिस प्रकार युवक ने वीडियो बनाकार जहर खाया, अब इसकी जांच की जाएगी
RELATED ARTICLES
30 October 2025 02:43 PM
13 June 2023 03:16 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com