25 March 2022 06:57 PM

जोग संजोग टाइम्स ,बीकानेर
श्री णमोत्थुणं जाप व्यवस्था समिति के बैनर तले जैनाचार्य श्री ज्ञानचंद्र जी महाराज साहब के सानिध्य में 26 मार्च शनिवार को हंसा गेस्ट हाउस नोखा रोड गंगाशहर में व्यक्तिगत समाधि एवं विश्व शांति के लिए पांच-पांच सामायिक के साथ 1200 पुरुष महिलाएं 4 घंटे तक संपूर्ण अनशन के साथ अरिहंत भक्ति करेंगे । श्री अरिहंतमार्गी जैन महासंघ के अध्यक्ष डॉक्टर नरेश गोयल के अनुसार आज शाम 6:30 बजे इंदौर से आ रहें विशिष्ट कलाकारों की मंडली के द्वारा ज्ञानेश भक्ति संध्या का आयोजन होगा। भक्ति संध्या आयोजन के दौरान स्व पोकरमल गोयल एवं स्व राजरानी गोयल को अरिहंत वीर चक्र एवं नरेन्द्र कक्कड़ को अरिहंत स्टार से विभूषित किया जाएगा। साथ ही अरिहंत भवन में 5-5 सामायिक साधना समारोह प्रात:8.30 बजे से दिनभर होगा। इसमें एक साथ पांच सामायिक करने वाले को पुरस्कृत भी किया जाएगा। 27 मार्च को अरिहंत भवन से अरिहंत भक्ति रैली निकलेगी,जो महावीर चौक में आकर महाकुंभ में शामिल होंगे। जाप करवाने का उद्देश्य भागमभाग की जिन्दगी में आर्थिक,शारीरिक,पारिवारिक समस्याओं के समाधान करवाना है।
जोग संजोग टाइम्स ,बीकानेर
श्री णमोत्थुणं जाप व्यवस्था समिति के बैनर तले जैनाचार्य श्री ज्ञानचंद्र जी महाराज साहब के सानिध्य में 26 मार्च शनिवार को हंसा गेस्ट हाउस नोखा रोड गंगाशहर में व्यक्तिगत समाधि एवं विश्व शांति के लिए पांच-पांच सामायिक के साथ 1200 पुरुष महिलाएं 4 घंटे तक संपूर्ण अनशन के साथ अरिहंत भक्ति करेंगे । श्री अरिहंतमार्गी जैन महासंघ के अध्यक्ष डॉक्टर नरेश गोयल के अनुसार आज शाम 6:30 बजे इंदौर से आ रहें विशिष्ट कलाकारों की मंडली के द्वारा ज्ञानेश भक्ति संध्या का आयोजन होगा। भक्ति संध्या आयोजन के दौरान स्व पोकरमल गोयल एवं स्व राजरानी गोयल को अरिहंत वीर चक्र एवं नरेन्द्र कक्कड़ को अरिहंत स्टार से विभूषित किया जाएगा। साथ ही अरिहंत भवन में 5-5 सामायिक साधना समारोह प्रात:8.30 बजे से दिनभर होगा। इसमें एक साथ पांच सामायिक करने वाले को पुरस्कृत भी किया जाएगा। 27 मार्च को अरिहंत भवन से अरिहंत भक्ति रैली निकलेगी,जो महावीर चौक में आकर महाकुंभ में शामिल होंगे। जाप करवाने का उद्देश्य भागमभाग की जिन्दगी में आर्थिक,शारीरिक,पारिवारिक समस्याओं के समाधान करवाना है।
RELATED ARTICLES
30 October 2025 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com