22 December 2021 03:29 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
जयपुर। अजमेरी गेट स्थित यादगार में पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने नाइट हॉक इंटरसेप्टर मोटरसाइकिलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जयपुर ट्रैफिक बेड़े में पहली बार छह नाइट हॉक इंटरसेप्टर मोटरसाइकिलें शामिल की गई। इन मोटर साइकिलों की मदद से रात के समय तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्रवाई करने में आसानी होगी। इनके द्वारा शहर के मार्गों, एलीवेटेड, ओवरब्रिज व अन्य जगहों पर निर्धारित गति से तेज गति में चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी एमवी एक्ट में चालान किया जा सकेगा। इससे तेज गति से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हो सकेगा। अजमेरी गेट स्थित यादगार में मंगलवार देर शाम को आयोजित कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव व अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर हैदरअली जैदी ने इन मोटरसाइकिलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
हाई तकनीक वाली है नाइट हॉक बाइक
डीसीपी ट्रेफिक श्वेता धनखड़ ने बताया कि ऑफिस में लगे पीसी सॉफ्टवेयर के जरिये ऑनलाईन मॉनिटरिंग की जा सकेगी। इस लेजर गन में 30 एक्स ऑप्टीकल जूम लैस से बेहतर रिजोलेशन की फोटो एवं विडियो मिल सकेंगे। वाईफाई फील्ड प्रिटिंग फंक्शन की सुविधा से लैस है। लेजर गन द्वारा न्यूनतम 5 मीटर से अधिकतम 1828 मीटर की दूरी से खुद ही फोकस किया जा सकता है। ऑटो ब्राईटनेस कन्ट्रोल से डे-टाईम में कार्रवाई की जा सकेगी। वाहन की गति एक किमी प्रति घंटा से 320 किमी प्रति घंटा तक मात्र 0.3 सैकण्ड में केप्चर कर सकेगा। 64 जीबी की इन्टरनल मैमोरी के साथ 3.5" 800x480 पिक्सल, टच एलईडी पैनल व 2 मेगापिक्सल है। लेजर गन 10° +60° सेन्टीग्रेड तक तापमान में कार्य कर सकेगी। ऐसे स्थान जहां जाप्ता नहीं है। उन स्थानों पर नाईट हॉक एवं ई-रिक्शा से एमवी एक्ट की कार्रवाई कर ट्रेफिक संचालन किया जाएगा। कार्यक्रम में संजीव तनेजा ने नाईट लेजर गन के बारे में तकनीकी जानकारी दी।
बाइक को तंग गलियों में भी ले जाना आसान होगा
मोटरसाईकल पर लगी लेजर गन नाईट विजन से युक्त है। बाईक को तंग गलियो मे भी ले जाना अधिक सुविधाजनक रहेगा। यातायात नियमों की जागरूकता बढ़ाने के लिये पोटा हट, बेरिकेड्स व ई-रिक्शा उपलब्ध करवाये गये है। डीसीपी श्वेता धनखड़ ने कहा कि जनता की मांग पर गति सीमा को नये रूप में निर्धारित किया गया है। इसके लिये इसी साल 8 दिसंबर के गजट नोटिफिकेशन मे स्पीड लिमिट प्रकाशित हो चुकी है। इसमें एलिवेटेड रोड, स्कूल और हॉस्पिटल को भी शामिल किया गया है। देश में पहली बार कमिश्नरेट की ट्रेफिक पुलिस नाइट विजन स्पीड
देश में पहली बार जयपुर कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस बाईक पर पहली बार नाईट विजन लेजर स्पीड सिस्टम स्थापित करवाया गया है। इस मोटरसाईकल पर यातायात पुलिस कर्मी को स्पीड की कार्यवाही में सुविधा हेतु दो स्थानों (हैण्डल एवं पीछे की तरफ) पर लेजर गन माउण्ट करने की सुविधा उपलब्ध करवाई गयी है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
जयपुर। अजमेरी गेट स्थित यादगार में पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने नाइट हॉक इंटरसेप्टर मोटरसाइकिलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जयपुर ट्रैफिक बेड़े में पहली बार छह नाइट हॉक इंटरसेप्टर मोटरसाइकिलें शामिल की गई। इन मोटर साइकिलों की मदद से रात के समय तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्रवाई करने में आसानी होगी। इनके द्वारा शहर के मार्गों, एलीवेटेड, ओवरब्रिज व अन्य जगहों पर निर्धारित गति से तेज गति में चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी एमवी एक्ट में चालान किया जा सकेगा। इससे तेज गति से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हो सकेगा। अजमेरी गेट स्थित यादगार में मंगलवार देर शाम को आयोजित कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव व अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर हैदरअली जैदी ने इन मोटरसाइकिलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
हाई तकनीक वाली है नाइट हॉक बाइक
डीसीपी ट्रेफिक श्वेता धनखड़ ने बताया कि ऑफिस में लगे पीसी सॉफ्टवेयर के जरिये ऑनलाईन मॉनिटरिंग की जा सकेगी। इस लेजर गन में 30 एक्स ऑप्टीकल जूम लैस से बेहतर रिजोलेशन की फोटो एवं विडियो मिल सकेंगे। वाईफाई फील्ड प्रिटिंग फंक्शन की सुविधा से लैस है। लेजर गन द्वारा न्यूनतम 5 मीटर से अधिकतम 1828 मीटर की दूरी से खुद ही फोकस किया जा सकता है। ऑटो ब्राईटनेस कन्ट्रोल से डे-टाईम में कार्रवाई की जा सकेगी। वाहन की गति एक किमी प्रति घंटा से 320 किमी प्रति घंटा तक मात्र 0.3 सैकण्ड में केप्चर कर सकेगा। 64 जीबी की इन्टरनल मैमोरी के साथ 3.5" 800x480 पिक्सल, टच एलईडी पैनल व 2 मेगापिक्सल है। लेजर गन 10° +60° सेन्टीग्रेड तक तापमान में कार्य कर सकेगी। ऐसे स्थान जहां जाप्ता नहीं है। उन स्थानों पर नाईट हॉक एवं ई-रिक्शा से एमवी एक्ट की कार्रवाई कर ट्रेफिक संचालन किया जाएगा। कार्यक्रम में संजीव तनेजा ने नाईट लेजर गन के बारे में तकनीकी जानकारी दी।
बाइक को तंग गलियों में भी ले जाना आसान होगा
मोटरसाईकल पर लगी लेजर गन नाईट विजन से युक्त है। बाईक को तंग गलियो मे भी ले जाना अधिक सुविधाजनक रहेगा। यातायात नियमों की जागरूकता बढ़ाने के लिये पोटा हट, बेरिकेड्स व ई-रिक्शा उपलब्ध करवाये गये है। डीसीपी श्वेता धनखड़ ने कहा कि जनता की मांग पर गति सीमा को नये रूप में निर्धारित किया गया है। इसके लिये इसी साल 8 दिसंबर के गजट नोटिफिकेशन मे स्पीड लिमिट प्रकाशित हो चुकी है। इसमें एलिवेटेड रोड, स्कूल और हॉस्पिटल को भी शामिल किया गया है। देश में पहली बार कमिश्नरेट की ट्रेफिक पुलिस नाइट विजन स्पीड
देश में पहली बार जयपुर कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस बाईक पर पहली बार नाईट विजन लेजर स्पीड सिस्टम स्थापित करवाया गया है। इस मोटरसाईकल पर यातायात पुलिस कर्मी को स्पीड की कार्यवाही में सुविधा हेतु दो स्थानों (हैण्डल एवं पीछे की तरफ) पर लेजर गन माउण्ट करने की सुविधा उपलब्ध करवाई गयी है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com