07 July 2021 06:17 PM
हनुमानगढ़ (रावतसर)। क्षेत्र के ढाणी छह केएम बुधवालिया में सोमवार को हुए ब्लाइंड मर्डर का रावतसर पुलिस ने खुलासा कर दिया। यह हत्या घर में आए किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं बल्कि मृतक के पुत्र रामेश्वर लाल ने ही की थी। खास बात यह है कि हत्या करने के बाद उसने नाटक रचा और पुलिस को गुमराह करने के लिए अज्ञात व्यक्तियों के पिता रामप्रताप की हत्या करने की जानकारी देते हुए मामला दर्ज करवाया। जांच में हुआ रामेश्वर पर शक
थाना प्रभारी अशोक विश्नोई ने बताया कि मामले की जांच के दौरान पड़ौस व परिजनों से जानकारी जुटाई गई। इसमें रामेश्वर पर शक हुआ तो कड़ाई से पूछताछ की तो सच्चाई सामने आई। रामेश्वर ने ही अपने पिता रामप्रताप और मां चंद्रकला पर हमला किया। हमले में रामप्रताप की मौत हो गई व चंद्रकला गंभीर घायल हो गई। उसका बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। पिता-पुत्र में हुआ था विवाद मामले में प्रथम दृष्टया पिता-पुत्र के बीच जमीन संबंधी विवाद हत्या का कारण होना सामने आया। रामेश्वर लाल को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा जांच की जा रही है। प्रारम्भिक तौर पर सामने आया है कि पिता पुत्र के बीच रविवार को ही विवाद हुआ था। इसमें रामप्रताप ने अपनी पूरी कृषि भूमि अपनी बेटी को देने तथा केवल दो बीघा बारानी कृषि भूमि बेटे को देने की बात कही। इससे आवेश में आकर बेटे ने माता पिता पर हमला कर दिया। जिस बेटी को जमीन देने की बात हुई वह रामेश्वर की सौतेली बहन रामेश्वर लाल रामप्रताप का बेटा है लेकिन उसकी माता का निधन पहले हो चुका है और चंद्रकला रामप्रताप की दूसरी पत्नी है। चंद्रकला से रामप्रताप को एक बेटी है जी शादीशुदा है और उसी को रामप्रताप अपनी पूरी कृषि भूमि देना चाह रहा था। आरोपी रामेश्वर लाल का एक अन्य भाई जयचंद भी था, जिसकी वर्ष 2012 में मौत हो गई थी। अब जयचंद की पत्नी सुमित्रा भी रामेश्वर लाल के साथ ही रहती है। चंद्रकला रामेश्वर लाल की सौतेली मां है।
हनुमानगढ़ (रावतसर)। क्षेत्र के ढाणी छह केएम बुधवालिया में सोमवार को हुए ब्लाइंड मर्डर का रावतसर पुलिस ने खुलासा कर दिया। यह हत्या घर में आए किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं बल्कि मृतक के पुत्र रामेश्वर लाल ने ही की थी। खास बात यह है कि हत्या करने के बाद उसने नाटक रचा और पुलिस को गुमराह करने के लिए अज्ञात व्यक्तियों के पिता रामप्रताप की हत्या करने की जानकारी देते हुए मामला दर्ज करवाया। जांच में हुआ रामेश्वर पर शक
थाना प्रभारी अशोक विश्नोई ने बताया कि मामले की जांच के दौरान पड़ौस व परिजनों से जानकारी जुटाई गई। इसमें रामेश्वर पर शक हुआ तो कड़ाई से पूछताछ की तो सच्चाई सामने आई। रामेश्वर ने ही अपने पिता रामप्रताप और मां चंद्रकला पर हमला किया। हमले में रामप्रताप की मौत हो गई व चंद्रकला गंभीर घायल हो गई। उसका बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। पिता-पुत्र में हुआ था विवाद मामले में प्रथम दृष्टया पिता-पुत्र के बीच जमीन संबंधी विवाद हत्या का कारण होना सामने आया। रामेश्वर लाल को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा जांच की जा रही है। प्रारम्भिक तौर पर सामने आया है कि पिता पुत्र के बीच रविवार को ही विवाद हुआ था। इसमें रामप्रताप ने अपनी पूरी कृषि भूमि अपनी बेटी को देने तथा केवल दो बीघा बारानी कृषि भूमि बेटे को देने की बात कही। इससे आवेश में आकर बेटे ने माता पिता पर हमला कर दिया। जिस बेटी को जमीन देने की बात हुई वह रामेश्वर की सौतेली बहन रामेश्वर लाल रामप्रताप का बेटा है लेकिन उसकी माता का निधन पहले हो चुका है और चंद्रकला रामप्रताप की दूसरी पत्नी है। चंद्रकला से रामप्रताप को एक बेटी है जी शादीशुदा है और उसी को रामप्रताप अपनी पूरी कृषि भूमि देना चाह रहा था। आरोपी रामेश्वर लाल का एक अन्य भाई जयचंद भी था, जिसकी वर्ष 2012 में मौत हो गई थी। अब जयचंद की पत्नी सुमित्रा भी रामेश्वर लाल के साथ ही रहती है। चंद्रकला रामेश्वर लाल की सौतेली मां है।
RELATED ARTICLES
15 January 2024 04:40 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com