20 March 2022 01:15 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र और राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत के खिलाफ महाराष्ट्र में
नासिक के गंगापुर पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है। राजस्थान पर्यटन विभाग में ई-टायलेट का ठेका दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए 17 मार्च को वैभव सहित 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।पीडि़त कारोबारी सुशील भालचंद्र पाटिल ने छह करोड़ 80 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। नासिक की स्थानीय अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है। मुख्य आरोपित
गुजरात कांग्रेस का सचिव सचिन पुरुषोाम वालेरा है। सचिन के पिता पुरुषोत्तम भाई वालेरा भी वरिष्ठ कांग्रेस नेता हैं। सुशील द्वारा दर्ज करवाए गए मुकदमें के अनुसार, सचिन ने खुद को विज्ञापन एजेंसी का कारोबारी बताया।सचिन ने बताया कि उसके पास 13 राज्यों में पेट्रोल पंपों पर विज्ञापन लगाने का ठेका है। सुशील के अनुसार, सचिन ने उससे कहा कि उसके राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव के साथ निकट संबंध हैं। उसने खुद के द्वारा गहलोत के आर्थिक मामले देखने का भी दावा किया।सुशील द्वारा दर्ज करवाए गए मुकदमे के अनुसार, सचिन ने उसके काम में निवेश करने पर करोड़ों का मुनाफा होने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि आपको केवल टेंडर (निविदा) में भाग लेना है, बाकी काम वैभव देख लेगा। उसने राजस्थान सरकार द्वारा जारी किए गए कुछ परिपत्र दिखाए।सुशील का कहना है कि उसने सचिन द्वारा बताए गए बैंक खातों में अलग-अलग समय में छह करोड़ 80 लाख रुपये ट्रांसफर किए। कुछ महीनों तक सचिन और वैभव के बैंक खातों से उसे निवेश के बदले मासिक रिटर्न मिलता रहा। इसे देखते हुए उसने अपने सहयोगियों से भी निवेश करवाया, लेकिन अचानक पैसा भेजना बंद कर दिया गया। सचिन से बात की तो उसने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और फिर फोन उठाना ही बंद कर दिया।इस पर सुशील ने जयपुर पहुंचकर पर्यटन विभाग के अधिकारियों से बात की तो पता चला कि उसे दिखाए गए सभी दस्तावेज फर्जी थे। ई-टायलेट के कोई टेंडर किए ही नहीं गए थे। जब भुगतान नहीं मिला और फर्जीवाड़े का अहसास हुआ तो पीडि़त ने नासिक की स्थानीय अदालत में इस्तगासा पेश किया। अदालत ने नासिक के गंगापुर थाने को
पूरे मामले की जांच के आदेश दिए है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र और राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत के खिलाफ महाराष्ट्र में
नासिक के गंगापुर पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है। राजस्थान पर्यटन विभाग में ई-टायलेट का ठेका दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए 17 मार्च को वैभव सहित 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।पीडि़त कारोबारी सुशील भालचंद्र पाटिल ने छह करोड़ 80 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। नासिक की स्थानीय अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है। मुख्य आरोपित
गुजरात कांग्रेस का सचिव सचिन पुरुषोाम वालेरा है। सचिन के पिता पुरुषोत्तम भाई वालेरा भी वरिष्ठ कांग्रेस नेता हैं। सुशील द्वारा दर्ज करवाए गए मुकदमें के अनुसार, सचिन ने खुद को विज्ञापन एजेंसी का कारोबारी बताया।सचिन ने बताया कि उसके पास 13 राज्यों में पेट्रोल पंपों पर विज्ञापन लगाने का ठेका है। सुशील के अनुसार, सचिन ने उससे कहा कि उसके राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव के साथ निकट संबंध हैं। उसने खुद के द्वारा गहलोत के आर्थिक मामले देखने का भी दावा किया।सुशील द्वारा दर्ज करवाए गए मुकदमे के अनुसार, सचिन ने उसके काम में निवेश करने पर करोड़ों का मुनाफा होने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि आपको केवल टेंडर (निविदा) में भाग लेना है, बाकी काम वैभव देख लेगा। उसने राजस्थान सरकार द्वारा जारी किए गए कुछ परिपत्र दिखाए।सुशील का कहना है कि उसने सचिन द्वारा बताए गए बैंक खातों में अलग-अलग समय में छह करोड़ 80 लाख रुपये ट्रांसफर किए। कुछ महीनों तक सचिन और वैभव के बैंक खातों से उसे निवेश के बदले मासिक रिटर्न मिलता रहा। इसे देखते हुए उसने अपने सहयोगियों से भी निवेश करवाया, लेकिन अचानक पैसा भेजना बंद कर दिया गया। सचिन से बात की तो उसने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और फिर फोन उठाना ही बंद कर दिया।इस पर सुशील ने जयपुर पहुंचकर पर्यटन विभाग के अधिकारियों से बात की तो पता चला कि उसे दिखाए गए सभी दस्तावेज फर्जी थे। ई-टायलेट के कोई टेंडर किए ही नहीं गए थे। जब भुगतान नहीं मिला और फर्जीवाड़े का अहसास हुआ तो पीडि़त ने नासिक की स्थानीय अदालत में इस्तगासा पेश किया। अदालत ने नासिक के गंगापुर थाने को
पूरे मामले की जांच के आदेश दिए है।
RELATED ARTICLES
30 October 2025 02:43 PM
28 April 2023 12:34 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com