04 August 2022 01:06 PM

बीकानेर। मानसून बुधवार को फिर से एक्टिव हो गया है । शहर में बूंदाबांदी और गांव में मेघ बरसे । आने वाले सप्ताह में बारिश के आसार बने हुए हैं । एक सप्ताह से पश्चिमी हवाएं चल रही थी । इसलिए एक दिन पहले मानसून और पश्चिमी हवाओं में जोर आजमाइश हुई। आखिरकार हवाओं को रुख बदलकर उत्तरी होना पड़ा । हवा बदलते ही मानसून सक्रिय हुआ । दोपहर एक बजे से अचानक से मौसम की फिज़ां बदल गई। हालांकि हवाएं बादलों को खींचकर ले गई , लेकिन सड़कों को भिगो गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले पूरे सप्ताह बादल और बूंदाबांदी का दौर जारी रह सकता है। इस बीच न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। नोखा , श्रीडूंगरगढ़ और नापासर में अच्छी बारिश हुई है।
बीकानेर। मानसून बुधवार को फिर से एक्टिव हो गया है । शहर में बूंदाबांदी और गांव में मेघ बरसे । आने वाले सप्ताह में बारिश के आसार बने हुए हैं । एक सप्ताह से पश्चिमी हवाएं चल रही थी । इसलिए एक दिन पहले मानसून और पश्चिमी हवाओं में जोर आजमाइश हुई। आखिरकार हवाओं को रुख बदलकर उत्तरी होना पड़ा । हवा बदलते ही मानसून सक्रिय हुआ । दोपहर एक बजे से अचानक से मौसम की फिज़ां बदल गई। हालांकि हवाएं बादलों को खींचकर ले गई , लेकिन सड़कों को भिगो गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले पूरे सप्ताह बादल और बूंदाबांदी का दौर जारी रह सकता है। इस बीच न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। नोखा , श्रीडूंगरगढ़ और नापासर में अच्छी बारिश हुई है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com