24 April 2022 06:32 PM

जोग संजोग टाइम्स,
कार-पिकअप की आमने-सामने की टक्कर में दंपती और बेटे की माैत हो गई। मरने वाले जयपुर के विद्याधर नगर के रहने वाले हैं। हादसा रविवार दोपहर 3 बजे नेशनल हाईवे पर श्रीडूंगरगढ़ के पास हुआ
पुलिस ने बताया कि कार सवार गजेंद्र सिंह चौहान (35), उनकी पत्नी शुचि(33) और 1 साल के बेटे की मौत हो गई। कार सवार बीकानेर से जयपुर आ रहे थे। कार करीब 3 बजे कीतासर गांव के पास से गुजर रहा थी। तभी सामने से आ रही तरबूज से भरी पिकअप गाड़ी ने जबर्दस्त टक्कर मार दी। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। एक हिस्सा गजेंद्र सिंह के अंदर जा घुसा। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी शूचि चौहान और बच्चे को श्रीडूंगरगढ़ हॉस्पिटल ले गए, लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।
हादसा कीतासर से श्रीडूंगरगढ़ की और टैगोर स्कूल के पास हुआ। सूचना मिलने पर मौके पर आपणो गांव सेवा समिति के कार्यकर्ता एंबुलेंस लेकर पहुंचे।
जोग संजोग टाइम्स,
कार-पिकअप की आमने-सामने की टक्कर में दंपती और बेटे की माैत हो गई। मरने वाले जयपुर के विद्याधर नगर के रहने वाले हैं। हादसा रविवार दोपहर 3 बजे नेशनल हाईवे पर श्रीडूंगरगढ़ के पास हुआ
पुलिस ने बताया कि कार सवार गजेंद्र सिंह चौहान (35), उनकी पत्नी शुचि(33) और 1 साल के बेटे की मौत हो गई। कार सवार बीकानेर से जयपुर आ रहे थे। कार करीब 3 बजे कीतासर गांव के पास से गुजर रहा थी। तभी सामने से आ रही तरबूज से भरी पिकअप गाड़ी ने जबर्दस्त टक्कर मार दी। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। एक हिस्सा गजेंद्र सिंह के अंदर जा घुसा। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी शूचि चौहान और बच्चे को श्रीडूंगरगढ़ हॉस्पिटल ले गए, लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।
हादसा कीतासर से श्रीडूंगरगढ़ की और टैगोर स्कूल के पास हुआ। सूचना मिलने पर मौके पर आपणो गांव सेवा समिति के कार्यकर्ता एंबुलेंस लेकर पहुंचे।
RELATED ARTICLES
30 October 2025 02:43 PM
21 February 2022 12:18 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com