09 October 2021 09:07 PM
बीकानेर से जीप और पिकअप की जबरदस्त भिड़ंत होने की खबर सामने आई है । इस हादसे में 10 से अधिक व्यक्ति घायल हो गए । घायलों को पीबीएम रेफर किया गया है । यह हादसा लूणकरणसर रोड पर खुंडिया गांव के पास हुआ है । बताया जाता है कि तेजाजी के धोक लगाकर किकासर लौट रहे थे । हादसे के बाद चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया । घायलों में दो महिला सहित तीन बच्चे भी शामिल है ।
बीकानेर से जीप और पिकअप की जबरदस्त भिड़ंत होने की खबर सामने आई है । इस हादसे में 10 से अधिक व्यक्ति घायल हो गए । घायलों को पीबीएम रेफर किया गया है । यह हादसा लूणकरणसर रोड पर खुंडिया गांव के पास हुआ है । बताया जाता है कि तेजाजी के धोक लगाकर किकासर लौट रहे थे । हादसे के बाद चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया । घायलों में दो महिला सहित तीन बच्चे भी शामिल है ।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com