17 July 2021 07:56 AM

बीकानेर, पूरे देश की अर्थव्यवस्था को कोरोना काल में सुचारू रूप से चलाने वाले ट्रासपोर्टर को सरकार ने आज तक कोई राहत नहीं दी उल्टा दिन प्रतिदिन बढ रहे पेट्रोलियम पदार्थों के दाम के साथ मजदूर वर्ग की बेहिसाबी दरो के अलावा आवरलोड के मुद्दों पर ट्रासपोर्टर ने आज हुंकार भरी और देश और राज्य सरकारों द्वारा दिन प्रतिदिन बढ रहे पेट्रोल व डीजल के दाम को जी एस टी मै लेने को लेकर कल दिनांक 17 जुलाई 2021 को सर्व प्रथम एक दिन की सांकेतिक बंद का आवाहन किया आज की मीटिंग में ट्रासपोर्टर एसोशियेशन के जय नारायण डागा ने बताया कि सभी ट्रासपोर्टरड भाईयों को यदि अपना व्यापार और परिवार बचाना है तो समय रहते जाग जाओ और एकता का परिचय देते हुए कल के बंद को सफल बनाने में साम दाम और ईमानदारी से योगदान दे
एसोशियेशन के पदाधिकारी दिनेश व्यास ने बताया कि बीकानेर में सभी ट्रासपोर्टर भाईयों से निवेदन करता हूँ कि आप अपने काम को सांकेतिक रूप से एक दिन बंद रखे और काली पट्टी बांधकर विरोध प्रकट करे ओर सभी भाईयों से पुनः निवेदन करता हूँ कि ओवर लोडिंग के खिलाफ अपना विरोध अवश्य प्रकट करे अशोक मून्धङा ने बताया कि ट्रासपोर्टर यदि समय पर नहीं जागा तो देश मै करोङो लोगों को बेरोजगारी की मार से गुजरना पड़ सकता है इसलिए केन्द्र सरकार व राज्य सरकार को आगाह करते है कि पेट्रोलियम पदार्थों को जी एस टी मै क्यों नहीं लेती है एक देश एक रेट होना चाहिए ईसके अलावा जनक प्रकाश हर्ष सुशील पुरोहित, रूगनाथ पेङीवाल, उमेश जाजङा, उमेश व्यास, सागर मल उपाध्याय, विजय बजाय, राज कुमार मून्धङा, राकेश गौलछा, राजू जी किरण एक्सप्रेस,आजाद ट्रासपोर्टर,ए टी सी ट्रासपोर्ट,जयपुर गोल्डन, बीकानेर कोलकाता ट्रांसपोर्ट, रमेश जाजङा, आग्या राम पेङीवाल, सुरेन्द्र ट्रासपोर्ट,गजेन्द्र जाजङा, विशाल गुड्स,दिल्ली पंजाब ट्रांसपोर्ट, के आर गोल्डन, मनोहर सिंह बाबा , श्री विजय ट्रेवल्स के गौरी शंकर चौधरी आदि ट्रांसपोर्टर्स ने भाग लिया और सहमति दी ।
बीकानेर, पूरे देश की अर्थव्यवस्था को कोरोना काल में सुचारू रूप से चलाने वाले ट्रासपोर्टर को सरकार ने आज तक कोई राहत नहीं दी उल्टा दिन प्रतिदिन बढ रहे पेट्रोलियम पदार्थों के दाम के साथ मजदूर वर्ग की बेहिसाबी दरो के अलावा आवरलोड के मुद्दों पर ट्रासपोर्टर ने आज हुंकार भरी और देश और राज्य सरकारों द्वारा दिन प्रतिदिन बढ रहे पेट्रोल व डीजल के दाम को जी एस टी मै लेने को लेकर कल दिनांक 17 जुलाई 2021 को सर्व प्रथम एक दिन की सांकेतिक बंद का आवाहन किया आज की मीटिंग में ट्रासपोर्टर एसोशियेशन के जय नारायण डागा ने बताया कि सभी ट्रासपोर्टरड भाईयों को यदि अपना व्यापार और परिवार बचाना है तो समय रहते जाग जाओ और एकता का परिचय देते हुए कल के बंद को सफल बनाने में साम दाम और ईमानदारी से योगदान दे
एसोशियेशन के पदाधिकारी दिनेश व्यास ने बताया कि बीकानेर में सभी ट्रासपोर्टर भाईयों से निवेदन करता हूँ कि आप अपने काम को सांकेतिक रूप से एक दिन बंद रखे और काली पट्टी बांधकर विरोध प्रकट करे ओर सभी भाईयों से पुनः निवेदन करता हूँ कि ओवर लोडिंग के खिलाफ अपना विरोध अवश्य प्रकट करे अशोक मून्धङा ने बताया कि ट्रासपोर्टर यदि समय पर नहीं जागा तो देश मै करोङो लोगों को बेरोजगारी की मार से गुजरना पड़ सकता है इसलिए केन्द्र सरकार व राज्य सरकार को आगाह करते है कि पेट्रोलियम पदार्थों को जी एस टी मै क्यों नहीं लेती है एक देश एक रेट होना चाहिए ईसके अलावा जनक प्रकाश हर्ष सुशील पुरोहित, रूगनाथ पेङीवाल, उमेश जाजङा, उमेश व्यास, सागर मल उपाध्याय, विजय बजाय, राज कुमार मून्धङा, राकेश गौलछा, राजू जी किरण एक्सप्रेस,आजाद ट्रासपोर्टर,ए टी सी ट्रासपोर्ट,जयपुर गोल्डन, बीकानेर कोलकाता ट्रांसपोर्ट, रमेश जाजङा, आग्या राम पेङीवाल, सुरेन्द्र ट्रासपोर्ट,गजेन्द्र जाजङा, विशाल गुड्स,दिल्ली पंजाब ट्रांसपोर्ट, के आर गोल्डन, मनोहर सिंह बाबा , श्री विजय ट्रेवल्स के गौरी शंकर चौधरी आदि ट्रांसपोर्टर्स ने भाग लिया और सहमति दी ।
RELATED ARTICLES
19 February 2022 01:58 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com