03 October 2023 01:33 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर, । बीजेएस रामपुरिया जैन महाविद्यालय एनसीसी इकाई की ओर से 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर शहीद स्मारक, पब्लिक पार्क स्थित वॉर मेमोरियल में श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट उमेश तंवर व 7 राज एनसीसी के पी आई स्टाफ अप्पा राव और किशोर सिंह उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय एनसीसी कैडेट्स ने पब्लिक पार्क स्थित वार मेमोरियल की सफाई की तथा संपूर्ण कचरे को इकट्ठा कर नगर निगम के ट्रैक्टर की सहायता से हटवाया। इस कार्यक्रम में महात्मा गांधी का स्वच्छता के प्रति जो संदेश था उसके माध्यम से कैडेटस व अन्य छात्रों को प्रेरित किया गया | इससे एक दिन पूर्व भी कैडेट्स व अन्य छात्रों को स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु शपथ दिलवाई गई । तत्पश्चात कैडेटस द्वारा सफाई अभियान चलाकर महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई में स्वच्छता के लिए अपना योगदान दिया।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर, । बीजेएस रामपुरिया जैन महाविद्यालय एनसीसी इकाई की ओर से 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर शहीद स्मारक, पब्लिक पार्क स्थित वॉर मेमोरियल में श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट उमेश तंवर व 7 राज एनसीसी के पी आई स्टाफ अप्पा राव और किशोर सिंह उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय एनसीसी कैडेट्स ने पब्लिक पार्क स्थित वार मेमोरियल की सफाई की तथा संपूर्ण कचरे को इकट्ठा कर नगर निगम के ट्रैक्टर की सहायता से हटवाया। इस कार्यक्रम में महात्मा गांधी का स्वच्छता के प्रति जो संदेश था उसके माध्यम से कैडेटस व अन्य छात्रों को प्रेरित किया गया | इससे एक दिन पूर्व भी कैडेट्स व अन्य छात्रों को स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु शपथ दिलवाई गई । तत्पश्चात कैडेटस द्वारा सफाई अभियान चलाकर महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई में स्वच्छता के लिए अपना योगदान दिया।
RELATED ARTICLES
30 October 2025 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com