24 October 2022 02:00 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
धनतेरस के दूसरे दिन भी रविवार को बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी रही। केईएम रोड, तोलियासर भैरूजी गली, लाभूजी कटला, खजांची मार्केट तथा बड़ा बाजार ग्राहकों से खचाखच भरे नजर आए। दो दिवसीय धनतेरस के कारण बिक्री भी दोगुनी हुई। सोने-चांदी और बर्तनों की दुकानों पर रात तक ग्राहकों की खरीदारी का दौर जारी रहा। बीकानेर सर्राफा समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार सोनी ने बताया कि धनतेरस के दूसरे दिन करीब 50 करोड़ रुपए की बिक्री होने का अनुमान है।इससे पूर्व शनिवार को करीब 40 करोड़ रुपए के सोने-चांदी के आभूषणों की बिक्री हुई थी। टू-व्हीलर विक्रेता अशोक धारणिया ने बताया कि काफी वर्षों बाद ऐसा संयोग बना है कि धनतेरस इस वर्ष दो दिन की रही। अच्छी बात यह रही कि इस धनतेरस वाहनों की बिक्री ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस वर्ष दोगुनी बिक्री हुई है।स्वागत के लिए अलग-अलग शहरों से मंगवाए फूल : इस वर्ष फूल-मालाओं की तीन गुणा ज्यादा बिक्री होने की उम्मीद है। दुकानदारों ने ग्राहकों के उत्साह को देखते हुए दो दिन पहले ही फूलों के बंगलौर, कोलकाता, जयपुर, कोटा, जोधपुर और दिल्ली से फूलों की खेप मंगवानी शुरू कर दी थी। पुरानी जेल रोड, लेडी एल्गिन स्कूल के सामने स्थित फूल-माला विक्रेता हाजी वली मोहम्मद ने बताया कि इस वर्ष दीपावली त्योहार को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। दो वर्ष कोरोना काल के कारण लोग त्योहारों का आनंद नहीं ले पाए थे।अब कोरोना की कोई पाबंदी नहीं है। ऐसे में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है। वली मोहम्मद ने कहा कि फूलों की डिमांड को देखते हुए बीकानेर के फूल विक्रेताओं ने पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष तीन गुणा ज्यादा फूल मंगवाए हैं। उन्होंने बताया कि धनतेरस से दीपावली तक ग्राहकों के उत्साह को देखते हुए करीब एक हजार किलो कमल, गुलाब तथा मोगरा सहित अन्य वैरायटी के फूल मंगवाए है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
धनतेरस के दूसरे दिन भी रविवार को बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी रही। केईएम रोड, तोलियासर भैरूजी गली, लाभूजी कटला, खजांची मार्केट तथा बड़ा बाजार ग्राहकों से खचाखच भरे नजर आए। दो दिवसीय धनतेरस के कारण बिक्री भी दोगुनी हुई। सोने-चांदी और बर्तनों की दुकानों पर रात तक ग्राहकों की खरीदारी का दौर जारी रहा। बीकानेर सर्राफा समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार सोनी ने बताया कि धनतेरस के दूसरे दिन करीब 50 करोड़ रुपए की बिक्री होने का अनुमान है।इससे पूर्व शनिवार को करीब 40 करोड़ रुपए के सोने-चांदी के आभूषणों की बिक्री हुई थी। टू-व्हीलर विक्रेता अशोक धारणिया ने बताया कि काफी वर्षों बाद ऐसा संयोग बना है कि धनतेरस इस वर्ष दो दिन की रही। अच्छी बात यह रही कि इस धनतेरस वाहनों की बिक्री ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस वर्ष दोगुनी बिक्री हुई है।स्वागत के लिए अलग-अलग शहरों से मंगवाए फूल : इस वर्ष फूल-मालाओं की तीन गुणा ज्यादा बिक्री होने की उम्मीद है। दुकानदारों ने ग्राहकों के उत्साह को देखते हुए दो दिन पहले ही फूलों के बंगलौर, कोलकाता, जयपुर, कोटा, जोधपुर और दिल्ली से फूलों की खेप मंगवानी शुरू कर दी थी। पुरानी जेल रोड, लेडी एल्गिन स्कूल के सामने स्थित फूल-माला विक्रेता हाजी वली मोहम्मद ने बताया कि इस वर्ष दीपावली त्योहार को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। दो वर्ष कोरोना काल के कारण लोग त्योहारों का आनंद नहीं ले पाए थे।अब कोरोना की कोई पाबंदी नहीं है। ऐसे में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है। वली मोहम्मद ने कहा कि फूलों की डिमांड को देखते हुए बीकानेर के फूल विक्रेताओं ने पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष तीन गुणा ज्यादा फूल मंगवाए हैं। उन्होंने बताया कि धनतेरस से दीपावली तक ग्राहकों के उत्साह को देखते हुए करीब एक हजार किलो कमल, गुलाब तथा मोगरा सहित अन्य वैरायटी के फूल मंगवाए है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com