23 September 2023 07:57 AM
बीकानेर, ट्रैफिक पुलिस दुपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट नहीं पहने पाए जाने पर अब सकारात्मक एक्शन के तहत सुरक्षा फिल्में दिखाकर भी हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित कर रही है। इसी श्रृंखला में जिले के सभी टोल नाको पर हेलमेट बिना पहने गुजरने वाले दुपहिया वाहन चालकों को रोक कर सुरक्षा फिल्म दिखाई जा रही है। करीब 20 मिनट की इस फिल्म के माध्यम से वाहन चालकों को अपने जीवन के प्रति संजीदा रहते हुए सड़क सुरक्षा व नियमों की पालना करने का संदेश दिया जा रहा है।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की सीख के तौर पर सकारात्मक एक्शन के तहत पर यह पहल की गई है। इसके तहत जामसर, लखासर, नोखा और सालासर टोल पर दुपहिया वाहन चालकों को सुरक्षा फिल्म दिखाई जा रही है बिना हेलमेट लगाए गुजरने वाले वाहन चालकों को रोक कर चालान कटवाने अथवा सुरक्षा फिल्म देखने का विकल्प दिया जाता है। इस विकल्प के दौरान लोग रुक कर करीब 20 मिनट की सुरक्षा फिल्म देखते हैं, इस फिल्म में मार्मिक तरीके से सड़क सुरक्षा के दौरान हेलमेट की भूमिका और अन्य नियमों के पालना करने का संदेश दिया गया है।
यातायात प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि जिले के विभिन्न टोल नाको पर इस माह 780 दुपहिया वाहन चालकों को फिल्म दिखाई गई है। हेलमेट जांच का सघन अभियान नियमित रूप से चलाया जा रहा है इसके तहत लखासर टोल प्लाजा पर 197 , सालासर टोल नाके पर 189, नोखा टोल नाके पर 242 और जामसर टोल नाके पर 152 लोगों को यह फिल्म दिखाई गई। लोग इस पहल से प्रभावित भी हैं और अन्य लोगों को भी हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
बीकानेर, ट्रैफिक पुलिस दुपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट नहीं पहने पाए जाने पर अब सकारात्मक एक्शन के तहत सुरक्षा फिल्में दिखाकर भी हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित कर रही है। इसी श्रृंखला में जिले के सभी टोल नाको पर हेलमेट बिना पहने गुजरने वाले दुपहिया वाहन चालकों को रोक कर सुरक्षा फिल्म दिखाई जा रही है। करीब 20 मिनट की इस फिल्म के माध्यम से वाहन चालकों को अपने जीवन के प्रति संजीदा रहते हुए सड़क सुरक्षा व नियमों की पालना करने का संदेश दिया जा रहा है।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की सीख के तौर पर सकारात्मक एक्शन के तहत पर यह पहल की गई है। इसके तहत जामसर, लखासर, नोखा और सालासर टोल पर दुपहिया वाहन चालकों को सुरक्षा फिल्म दिखाई जा रही है बिना हेलमेट लगाए गुजरने वाले वाहन चालकों को रोक कर चालान कटवाने अथवा सुरक्षा फिल्म देखने का विकल्प दिया जाता है। इस विकल्प के दौरान लोग रुक कर करीब 20 मिनट की सुरक्षा फिल्म देखते हैं, इस फिल्म में मार्मिक तरीके से सड़क सुरक्षा के दौरान हेलमेट की भूमिका और अन्य नियमों के पालना करने का संदेश दिया गया है।
यातायात प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि जिले के विभिन्न टोल नाको पर इस माह 780 दुपहिया वाहन चालकों को फिल्म दिखाई गई है। हेलमेट जांच का सघन अभियान नियमित रूप से चलाया जा रहा है इसके तहत लखासर टोल प्लाजा पर 197 , सालासर टोल नाके पर 189, नोखा टोल नाके पर 242 और जामसर टोल नाके पर 152 लोगों को यह फिल्म दिखाई गई। लोग इस पहल से प्रभावित भी हैं और अन्य लोगों को भी हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com