01 November 2022 12:08 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
कस्बे की फौजी कॉलोनी में एक आभूषण शोरूम में रविवार देर रात मालिक की सूझबूझ और पुलिस की रात्रि गश्त से चोरी की बड़ी वारदात होने से टल गई। चोर शोरूम का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे पाते, इससे पहले ही मालिक के जागने पर उसने शोर मचाया, तो पकड़े जाने के डर से चोर भाग खड़े। इसके चंद मिनटों बाद वहां रात्रि गश्त करती हुई पुलिस भी पहुंच गई। इसकी सूचना मिलते ही सीआइ ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने चोरों को पकडऩे के लिए तुरंत नाकाबंदी करवाई। सीआइ ने बताया कि आभूषण शोरूम में चोरी का प्रयास करने के मामले में नाकाबंदी करवाकर रातभर चोरों की तलाश की गई, लेकिन वे पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखकर चोरों की शिनाख्ती के प्रयास कर रही है।खुल गई थी नींद शोरूम मालिक जगदीश सोनी ने बताया कि शोरुम के सामने ही घर बना है। शोरुम में उसके बेटे बैठते हैं। रविवार को रोजाना की तरह शाम को शोरूम बंद कर घर आए थे। रात्रि करीब 10 बजे खाना खाकर सो गए थे। रात्रि करीब दो बजकर 40 मिनट पर चोरों ने शोरूम का शटर व ताला तोडऩे का प्रयास किया, तो कमरे में सो रही उसकी पत्नी मैना की नींद खुल गई। उसने खिड़की से झांककर देखा, तो कुछ लोग शोरूम के ताले तोडऩे का प्रयास कर रहे थे। उसने पहले खुद आवाज लगाई, बाद में तुरंत उसे जगाया। उसने जाली की खिड़की से शोर मचाया, तो चोर गाड़ी में बैठकर भाग निकले। इतनी देर में बाइक पर गश्त करते दो पुलिस जवान पहुंच गए। उनको घटना के बारे में बताया, तो फोन कर पुलिस गाड़ी को बुला लिया। बाद में सीआई जांगिड़ भी आ गए।सीसीटीवी कैमरे में नजर आए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए घटनाक्रम में फौजी कॉलोनी के जेपी ज्वैलर्स शोरूम पर रविवार रात दो बजकर 40 मिनट पर चार चोर पिकअप में सवार होकर आए, इसमें आगे की सीट पर बैठा एक चोर पहले नीचे उतरता है। बाद में इशारा करने पर पिकअप में पीछे लेटे दो चोर नीचे उतरते हैं। तीन चोर काले रंग के कपड़े व मुंह पर तौलियां बांधे रहते हैं। एक चोर लोहे की रॉड लेकर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के मुंह को ऊपर की तरफ करता है, ताकि वे कैमरे में कैद ना हो सके। बाद में लोहे की रॉड से शटर व ताले को तोडऩे का प्रयास करता है। बाद में आवाज देने पर गाड़ी में बैठकर भाग जाते हैं।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
कस्बे की फौजी कॉलोनी में एक आभूषण शोरूम में रविवार देर रात मालिक की सूझबूझ और पुलिस की रात्रि गश्त से चोरी की बड़ी वारदात होने से टल गई। चोर शोरूम का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे पाते, इससे पहले ही मालिक के जागने पर उसने शोर मचाया, तो पकड़े जाने के डर से चोर भाग खड़े। इसके चंद मिनटों बाद वहां रात्रि गश्त करती हुई पुलिस भी पहुंच गई। इसकी सूचना मिलते ही सीआइ ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने चोरों को पकडऩे के लिए तुरंत नाकाबंदी करवाई। सीआइ ने बताया कि आभूषण शोरूम में चोरी का प्रयास करने के मामले में नाकाबंदी करवाकर रातभर चोरों की तलाश की गई, लेकिन वे पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखकर चोरों की शिनाख्ती के प्रयास कर रही है।खुल गई थी नींद शोरूम मालिक जगदीश सोनी ने बताया कि शोरुम के सामने ही घर बना है। शोरुम में उसके बेटे बैठते हैं। रविवार को रोजाना की तरह शाम को शोरूम बंद कर घर आए थे। रात्रि करीब 10 बजे खाना खाकर सो गए थे। रात्रि करीब दो बजकर 40 मिनट पर चोरों ने शोरूम का शटर व ताला तोडऩे का प्रयास किया, तो कमरे में सो रही उसकी पत्नी मैना की नींद खुल गई। उसने खिड़की से झांककर देखा, तो कुछ लोग शोरूम के ताले तोडऩे का प्रयास कर रहे थे। उसने पहले खुद आवाज लगाई, बाद में तुरंत उसे जगाया। उसने जाली की खिड़की से शोर मचाया, तो चोर गाड़ी में बैठकर भाग निकले। इतनी देर में बाइक पर गश्त करते दो पुलिस जवान पहुंच गए। उनको घटना के बारे में बताया, तो फोन कर पुलिस गाड़ी को बुला लिया। बाद में सीआई जांगिड़ भी आ गए।सीसीटीवी कैमरे में नजर आए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए घटनाक्रम में फौजी कॉलोनी के जेपी ज्वैलर्स शोरूम पर रविवार रात दो बजकर 40 मिनट पर चार चोर पिकअप में सवार होकर आए, इसमें आगे की सीट पर बैठा एक चोर पहले नीचे उतरता है। बाद में इशारा करने पर पिकअप में पीछे लेटे दो चोर नीचे उतरते हैं। तीन चोर काले रंग के कपड़े व मुंह पर तौलियां बांधे रहते हैं। एक चोर लोहे की रॉड लेकर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के मुंह को ऊपर की तरफ करता है, ताकि वे कैमरे में कैद ना हो सके। बाद में लोहे की रॉड से शटर व ताले को तोडऩे का प्रयास करता है। बाद में आवाज देने पर गाड़ी में बैठकर भाग जाते हैं।
RELATED ARTICLES
09 October 2022 05:47 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com