16 August 2021 10:24 PM
हनुमानगढ़ जिला जेल में बंद एक अंडर ट्रायल बंदी ने रविवार को पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । जेल प्रशासन को दोपहर में घटना का पता लगा । इस पर जेल अधीक्षक और अन्य उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई । बंदी को मृत हालत में फंदे से उतारा गया तथा उसके परिजनों को सूचना दी गई । परिजनों के पहुंचने पर सोमवार को सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया ।
जानकारी के अनुसार , मृतक बंदी सोनू पुत्र कृष्ण गांव तलवाड़ा झील क्षेत्र में मिर्जेवाली मेर का रहने वाला था । रविवार दोपहर करीब एक बजे के बाद तक वह साथी बंदियों के साथ कामकाज में जुटा था । वह उनसे बातचीत कर रहा था तथा छोटे – छोटे काम भी कर रहा था । इसी दौरान जब सभी बंदी अपने बैरकों में चले गए तो उसने जेल परिसर में लगे एक पेड़ से अपने तौलिए से फंदा लगाया और जान दे दी । जेल में किसी बंदी ने उसे देखा तो इसकी सूचना जेल प्रशासन को दी । इस पर जेल प्रशासन ने उसका शव उतरवाया । जेल अधीक्षक योगेंद्र सिंह और सीजेएम को सूचना दी गई । शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी गई
हनुमानगढ़ जिला जेल में बंद एक अंडर ट्रायल बंदी ने रविवार को पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । जेल प्रशासन को दोपहर में घटना का पता लगा । इस पर जेल अधीक्षक और अन्य उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई । बंदी को मृत हालत में फंदे से उतारा गया तथा उसके परिजनों को सूचना दी गई । परिजनों के पहुंचने पर सोमवार को सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया ।
जानकारी के अनुसार , मृतक बंदी सोनू पुत्र कृष्ण गांव तलवाड़ा झील क्षेत्र में मिर्जेवाली मेर का रहने वाला था । रविवार दोपहर करीब एक बजे के बाद तक वह साथी बंदियों के साथ कामकाज में जुटा था । वह उनसे बातचीत कर रहा था तथा छोटे – छोटे काम भी कर रहा था । इसी दौरान जब सभी बंदी अपने बैरकों में चले गए तो उसने जेल परिसर में लगे एक पेड़ से अपने तौलिए से फंदा लगाया और जान दे दी । जेल में किसी बंदी ने उसे देखा तो इसकी सूचना जेल प्रशासन को दी । इस पर जेल प्रशासन ने उसका शव उतरवाया । जेल अधीक्षक योगेंद्र सिंह और सीजेएम को सूचना दी गई । शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी गई
RELATED ARTICLES
22 September 2021 03:23 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com