09 August 2022 06:15 PM

जोग संजोग टाइम्स,
जयपुर, पत्रकार ऋषिराज जोशी के अनुसार नगर निगम और जेडीए प्रशासन की लापरवाही के चलते शहर में पानी भरता है। पानी की निकासी नहीं होने के चलते आमजन को परेशानी के साथ ही वाहन चालकों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को मालवीय नगर नंदपुरी बाईपास के पास भरे पानी में जेसीटीएसएल की मिडी डूब गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
जेसीटीएसएल की बस खिरनी फाटक से एयरपोर्ट की तरफ जा रही थी। रास्ते में मालवीय नगर सेक्टर 15 नंदपुरी बाईपास के नीचे से गुजरते समय वहां पर भरे पानी में डूब गई। इस दौरान बस में दो ही यात्री और चालक-परिचालक सवार थे। बस को डूबता देख यात्री ने चालक परिचालक बाहर निकलकर बस की छत पर चढ़ गई। इस दौरान वहां पर देखने वालों की भीड़ लग गई सूचना पर पहुंचे। आपदा प्रबंधन की टीम ने बस को निकालने का काम शुरू किया, जो अभी जारी है।
जोग संजोग टाइम्स,
जयपुर, पत्रकार ऋषिराज जोशी के अनुसार नगर निगम और जेडीए प्रशासन की लापरवाही के चलते शहर में पानी भरता है। पानी की निकासी नहीं होने के चलते आमजन को परेशानी के साथ ही वाहन चालकों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को मालवीय नगर नंदपुरी बाईपास के पास भरे पानी में जेसीटीएसएल की मिडी डूब गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
जेसीटीएसएल की बस खिरनी फाटक से एयरपोर्ट की तरफ जा रही थी। रास्ते में मालवीय नगर सेक्टर 15 नंदपुरी बाईपास के नीचे से गुजरते समय वहां पर भरे पानी में डूब गई। इस दौरान बस में दो ही यात्री और चालक-परिचालक सवार थे। बस को डूबता देख यात्री ने चालक परिचालक बाहर निकलकर बस की छत पर चढ़ गई। इस दौरान वहां पर देखने वालों की भीड़ लग गई सूचना पर पहुंचे। आपदा प्रबंधन की टीम ने बस को निकालने का काम शुरू किया, जो अभी जारी है।
RELATED ARTICLES
30 October 2025 02:43 PM
23 August 2021 07:48 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com