23 February 2022 12:05 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आर्थिक रूप से सामान्य जाति के परिवारों के लिये 100 करोड़ की घोषणा की है। साथ ही शिक्षा,चिकित्सा,महिलाओं के लिये भी घोषणाओं का पिटारा खोला है। वहीं बीकानेर भरतपुर व कोटा में विज्ञान केन्द्र स्थापित होंगे।
– दिल्ली में नेहरू यूथ हॉस्टल बनेगा,
– 125000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी
– कालीबाई योजना में 13000 से बढ़ाकर 20 हजार स्कूटी देने का ऐलान,
– दिव्यांग विद्यालयों के लिए अनुदान 90 से बढ़ाकर 100त्न करने का ऐलान ,
– अपना घर भरतपुर की तरह मुख्यमंत्री पुनर्वास योजना होगी शुरू ,
– चयनित संस्थाओं के जरिए संचालित होंगे यह पुनर्वास ग्रह है
-मातृत्व पोषण योजना को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा ,
-हर साल 3 लाख गर्भवती महिलाओं को मिलेगा फायदा,
-जोधपुर में जनजाति आवास विद्यालय खोलने का ऐलान,
-एससी-एसटी विकास कोष की राशि 500 करोड़ ,
-ईडब्ल्यूएस परिवारों के लिए 100 करोड़ की घोषणा, इंदिरा रसोई की संख्या अब 1000 होगी
-इंदिरा रसोई की संख्या अब 1000 होगी,
-500 मदरसों में स्मार्ट क्लासरूम बनेंगे,
-जोधपुर में जनजाति आवासीय विद्यालय खोलने का ऐलान
-मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना की संख्या 2000 से बढ़ाकर 5000 होगी
-जयपुर के जामडोली में बाबा आमटे विश्वविद्यालय बनेगा दिव्यांगों के लिए
-प्रत्येक विधानसभा में सड़कों के लिए 10 करोड़ की घोषणा
-चूरू,सवाईमाधोपुर,नागौर,फतेहपुर,सीकर,अलवर,घड़साना,श्रीगंगानगर,सम में 180 करोड़ की लागत से 7 अल्पसंख्यक बालक-बालिका आवासीय भवन बनेंगे
-1500 करोड़ की स्मार्ट सिटी योजना की घोषणा
-100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालो को 50 यूनिट फ्री, 150 यूनिट तक ₹3 प्रति यूनिट अनुदान, 150 से 200 यूनिट तक ₹2 प्रति यूनिट अनुदान दिया जाएगा
-जयपुर मेट्रो के विस्तार की घोषणा, 1185 करोड़ होंगे खर्च
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आर्थिक रूप से सामान्य जाति के परिवारों के लिये 100 करोड़ की घोषणा की है। साथ ही शिक्षा,चिकित्सा,महिलाओं के लिये भी घोषणाओं का पिटारा खोला है। वहीं बीकानेर भरतपुर व कोटा में विज्ञान केन्द्र स्थापित होंगे।
– दिल्ली में नेहरू यूथ हॉस्टल बनेगा,
– 125000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी
– कालीबाई योजना में 13000 से बढ़ाकर 20 हजार स्कूटी देने का ऐलान,
– दिव्यांग विद्यालयों के लिए अनुदान 90 से बढ़ाकर 100त्न करने का ऐलान ,
– अपना घर भरतपुर की तरह मुख्यमंत्री पुनर्वास योजना होगी शुरू ,
– चयनित संस्थाओं के जरिए संचालित होंगे यह पुनर्वास ग्रह है
-मातृत्व पोषण योजना को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा ,
-हर साल 3 लाख गर्भवती महिलाओं को मिलेगा फायदा,
-जोधपुर में जनजाति आवास विद्यालय खोलने का ऐलान,
-एससी-एसटी विकास कोष की राशि 500 करोड़ ,
-ईडब्ल्यूएस परिवारों के लिए 100 करोड़ की घोषणा, इंदिरा रसोई की संख्या अब 1000 होगी
-इंदिरा रसोई की संख्या अब 1000 होगी,
-500 मदरसों में स्मार्ट क्लासरूम बनेंगे,
-जोधपुर में जनजाति आवासीय विद्यालय खोलने का ऐलान
-मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना की संख्या 2000 से बढ़ाकर 5000 होगी
-जयपुर के जामडोली में बाबा आमटे विश्वविद्यालय बनेगा दिव्यांगों के लिए
-प्रत्येक विधानसभा में सड़कों के लिए 10 करोड़ की घोषणा
-चूरू,सवाईमाधोपुर,नागौर,फतेहपुर,सीकर,अलवर,घड़साना,श्रीगंगानगर,सम में 180 करोड़ की लागत से 7 अल्पसंख्यक बालक-बालिका आवासीय भवन बनेंगे
-1500 करोड़ की स्मार्ट सिटी योजना की घोषणा
-100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालो को 50 यूनिट फ्री, 150 यूनिट तक ₹3 प्रति यूनिट अनुदान, 150 से 200 यूनिट तक ₹2 प्रति यूनिट अनुदान दिया जाएगा
-जयपुर मेट्रो के विस्तार की घोषणा, 1185 करोड़ होंगे खर्च
RELATED ARTICLES
22 August 2023 09:32 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com