17 October 2023 06:09 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर, 17 अक्टूबर। शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सघन गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार जिला स्वीप प्रकोष्ठ से प्राप्त मतदाता जागरूकता वॉल जिले के सभी अस्पतालों में लगाए गए हैं। स्वास्थ्य महकमे से जुड़े कार्यालयों, समस्त जिला अस्पताल, उप जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर यह वॉल लगाई गई है। इन पर विभागीय अधिकारियों व कार्मिकों के अलावा मरीजों व उनके परिजनों द्वारा भी मतदान से संबंधित संदेश लिखे जा रहे हैं। मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पवार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खाजूवाला में स्थापित मतदाता जागरूकता वाल का उद्घाटन किया गया। उन्होंने शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरक संदेश लिखकर सभी विभागीय अधिकारियों को स्वीप कार्यक्रम से सक्रिय रूप से जुड़ने का आह्वान किया। मासिक ब्लॉक स्तरीय मीटिंग के दौरान 75 से अधिक चिकित्सकों, नर्सों व स्वास्थ्य कर्मियों को निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई और आदर्श आचार संहिता की निगरानी हेतु सी-विजिल ऐप भी इंस्टॉल करवाया गया। इस अवसर पर ब्लॉक सीएमओ खाजूवाला डॉ मुकेश मीणा, अस्पताल प्रभारी डॉ अमरचंद बुनकर व ब्लाक कार्यक्रम अधिकारी हेतराम बेनीवाल सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
इसी प्रकार जिला अस्पताल में जारी प्रशिक्षण के दौरान डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ. योगेंद्र तनेजा द्वारा सभी प्रशिक्षक व प्रशिक्षणरत चिकित्सकों को सी-विजिल एप इंस्टॉल करवा मतदान की शपथ दिलाई गई। जिले के प्रमुख चिकित्सा केंद्रों व शहरी डिस्पेंसरियो पर मतदाता जागरूकता वाल के प्रदर्शन व मतदान की शपथ कार्यक्रम की गतिविधियां व्यापक तौर पर जारी है। डॉ तनेजा ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक मीटिंग के दौरान भी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को सी-विजिल ऐप डाउनलोड करवा कर निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलवाई गई।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर, 17 अक्टूबर। शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सघन गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार जिला स्वीप प्रकोष्ठ से प्राप्त मतदाता जागरूकता वॉल जिले के सभी अस्पतालों में लगाए गए हैं। स्वास्थ्य महकमे से जुड़े कार्यालयों, समस्त जिला अस्पताल, उप जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर यह वॉल लगाई गई है। इन पर विभागीय अधिकारियों व कार्मिकों के अलावा मरीजों व उनके परिजनों द्वारा भी मतदान से संबंधित संदेश लिखे जा रहे हैं। मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पवार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खाजूवाला में स्थापित मतदाता जागरूकता वाल का उद्घाटन किया गया। उन्होंने शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरक संदेश लिखकर सभी विभागीय अधिकारियों को स्वीप कार्यक्रम से सक्रिय रूप से जुड़ने का आह्वान किया। मासिक ब्लॉक स्तरीय मीटिंग के दौरान 75 से अधिक चिकित्सकों, नर्सों व स्वास्थ्य कर्मियों को निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई और आदर्श आचार संहिता की निगरानी हेतु सी-विजिल ऐप भी इंस्टॉल करवाया गया। इस अवसर पर ब्लॉक सीएमओ खाजूवाला डॉ मुकेश मीणा, अस्पताल प्रभारी डॉ अमरचंद बुनकर व ब्लाक कार्यक्रम अधिकारी हेतराम बेनीवाल सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
इसी प्रकार जिला अस्पताल में जारी प्रशिक्षण के दौरान डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ. योगेंद्र तनेजा द्वारा सभी प्रशिक्षक व प्रशिक्षणरत चिकित्सकों को सी-विजिल एप इंस्टॉल करवा मतदान की शपथ दिलाई गई। जिले के प्रमुख चिकित्सा केंद्रों व शहरी डिस्पेंसरियो पर मतदाता जागरूकता वाल के प्रदर्शन व मतदान की शपथ कार्यक्रम की गतिविधियां व्यापक तौर पर जारी है। डॉ तनेजा ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक मीटिंग के दौरान भी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को सी-विजिल ऐप डाउनलोड करवा कर निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलवाई गई।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com