02 February 2022 03:44 PM
बीकानेर, 1 फरवरी। औचक निरीक्षण के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने के बाद बज्जू के एक मेडिकल स्टोर तथा दो लेबोरेट्री को सीज कर दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश के बाद मंगलवार को बज्जू में विभिन्न स्थानों पर औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान बज्जू के मुख्य बाजार स्थित जम्भेश्वर मेडिकल स्टोर पर एक्सपायरी डेट्स की दवाओं के कार्टून पाए गए। वहीं विकास लेबोरेट्री और बीकानेर लेबोरेट्री में नॉर्म्स की तुलना में छोटे स्थान पर संचालित होना पाया गया। वहीं अन्य अनियमितताएं भी मिली। इस कारण तीनों संस्थानों को सीज कर दिया गया। साथ ही सहायक औषधि नियंत्रक को आगामी कार्यवाही के लिए कहा गया है।डॉ बी एल मीणा ने बताया कि जिले भर में यह कार्यवाही सतत रूप से की जाएगी।लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति या संस्था को बख्शा नही जाएगा।मीडिया से बातचीत में डॉ मीणा ने बताया कि जिले के सभी क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम औचक छापेमारी कर कड़ी कार्यवाही करने के लिये प्रतिबद्ध, राज्य सरकार के नियमों की सख्ती से पालना की जाएगी।वही सरकारी या निजी क्षेत्र में चिकित्सा गड़बड़ी की शिकायत को लेकर जल्द ही हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा जिस पर कोई भी पीड़ित शिकायत दर्ज करवा सकता है ज्ञात रहे कि कार्यभार सम्भालते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मीणा लगातार जिले के चिकित्सा ढांचे में सुधार करने में प्रयासरत है ।
बीकानेर, 1 फरवरी। औचक निरीक्षण के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने के बाद बज्जू के एक मेडिकल स्टोर तथा दो लेबोरेट्री को सीज कर दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश के बाद मंगलवार को बज्जू में विभिन्न स्थानों पर औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान बज्जू के मुख्य बाजार स्थित जम्भेश्वर मेडिकल स्टोर पर एक्सपायरी डेट्स की दवाओं के कार्टून पाए गए। वहीं विकास लेबोरेट्री और बीकानेर लेबोरेट्री में नॉर्म्स की तुलना में छोटे स्थान पर संचालित होना पाया गया। वहीं अन्य अनियमितताएं भी मिली। इस कारण तीनों संस्थानों को सीज कर दिया गया। साथ ही सहायक औषधि नियंत्रक को आगामी कार्यवाही के लिए कहा गया है।डॉ बी एल मीणा ने बताया कि जिले भर में यह कार्यवाही सतत रूप से की जाएगी।लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति या संस्था को बख्शा नही जाएगा।मीडिया से बातचीत में डॉ मीणा ने बताया कि जिले के सभी क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम औचक छापेमारी कर कड़ी कार्यवाही करने के लिये प्रतिबद्ध, राज्य सरकार के नियमों की सख्ती से पालना की जाएगी।वही सरकारी या निजी क्षेत्र में चिकित्सा गड़बड़ी की शिकायत को लेकर जल्द ही हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा जिस पर कोई भी पीड़ित शिकायत दर्ज करवा सकता है ज्ञात रहे कि कार्यभार सम्भालते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मीणा लगातार जिले के चिकित्सा ढांचे में सुधार करने में प्रयासरत है ।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com