20 January 2023 06:24 PM
.jpg)
जोग संजोग टाइम्स,
आगामी वित्तीय वर्ष में 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले राज्य कार्मिकों को अपनी राज्य बीमा पॉलिसियों के भुगतान के लिए दावा प्रपत्र ऑनलाईन पूर्ति कर भिजवाना अनिवार्य है।राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उपनिदेशक महीपाल मोटसरा ने बताया कि राज्य कार्मिक अपनी एस.एस.ओ. आईडी से न्यू पार्टल 3.0 पर दावा ऑनलाइन सबमिट करें। उन्होंने बताया कि आवेदन के साथ बीमा रिकॉर्ड बुक, बीमा पॉलिसी बाॅण्ड एवं पदस्थापन विवरण की जानकारी ऑनलाइन अपलोड की जानी अनिवार्य है, जिससे संबंधित बीमेदार को बीमा दावा राशि के भुगतान की कार्यवाही की जा सके।
जोग संजोग टाइम्स,
आगामी वित्तीय वर्ष में 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले राज्य कार्मिकों को अपनी राज्य बीमा पॉलिसियों के भुगतान के लिए दावा प्रपत्र ऑनलाईन पूर्ति कर भिजवाना अनिवार्य है।राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उपनिदेशक महीपाल मोटसरा ने बताया कि राज्य कार्मिक अपनी एस.एस.ओ. आईडी से न्यू पार्टल 3.0 पर दावा ऑनलाइन सबमिट करें। उन्होंने बताया कि आवेदन के साथ बीमा रिकॉर्ड बुक, बीमा पॉलिसी बाॅण्ड एवं पदस्थापन विवरण की जानकारी ऑनलाइन अपलोड की जानी अनिवार्य है, जिससे संबंधित बीमेदार को बीमा दावा राशि के भुगतान की कार्यवाही की जा सके।
RELATED ARTICLES
30 October 2025 02:43 PM
27 November 2022 05:42 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com