19 January 2022 02:05 PM
जोग संजोग टाइम्स,
जिले के नापासर की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय(मिडिल स्कूल) परिसर में बने प्रधानाध्यापक कक्ष में मंगलवार रात को नो सवा नो बजे घुसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्कूल रिकॉर्ड वाली अलमारियों में आग लगा दी,जिससे काफी सारे स्कूल रिकॉर्ड के कागजात जल गए,जल गए,मेंन बाजार में स्कूल कमरे की खिड़कियों से धुंआ निकलता देख राहगीरों ने स्कूल पीटीआई खींयाराम चौधरी को सूचना दी।तब पीटीआई की सूचना पर एसएचओ जगदीश पांडर पीटीआई के साथ मौके पर पहुंचे,तफ्तीश की,बुधवार सुबह भी मौका मुआयना किया।प्रधानाध्यापक मान ने बताया कि आगजनी की घटना हुई है,अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपॉर्ट दी है,एसआर रिकॉर्ड सलामत है,कुछ रुपये थे अलमारी में वो भी डिब्बे में सही सलामत पड़े है,आग लगाने का कारण समझ नही आ रहा है,कौन कौनसे कागजात रिकॉर्ड के जले है उनका पता लगाया जा रहा है।
जोग संजोग टाइम्स,
जिले के नापासर की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय(मिडिल स्कूल) परिसर में बने प्रधानाध्यापक कक्ष में मंगलवार रात को नो सवा नो बजे घुसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्कूल रिकॉर्ड वाली अलमारियों में आग लगा दी,जिससे काफी सारे स्कूल रिकॉर्ड के कागजात जल गए,जल गए,मेंन बाजार में स्कूल कमरे की खिड़कियों से धुंआ निकलता देख राहगीरों ने स्कूल पीटीआई खींयाराम चौधरी को सूचना दी।तब पीटीआई की सूचना पर एसएचओ जगदीश पांडर पीटीआई के साथ मौके पर पहुंचे,तफ्तीश की,बुधवार सुबह भी मौका मुआयना किया।प्रधानाध्यापक मान ने बताया कि आगजनी की घटना हुई है,अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपॉर्ट दी है,एसआर रिकॉर्ड सलामत है,कुछ रुपये थे अलमारी में वो भी डिब्बे में सही सलामत पड़े है,आग लगाने का कारण समझ नही आ रहा है,कौन कौनसे कागजात रिकॉर्ड के जले है उनका पता लगाया जा रहा है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com