30 May 2022 12:17 PM

निर्माणाधीन मकान में काम करते समय एक युवक की मौत का मामला गर्मा गया है। मृतक के परिजन दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने तथा मृतक के आश्रितों के मुआवजे की मांग पर अड़े है और मोर्चरी के आगे प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गये है। मृतक के परिचितों व परिजनों का कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक शव को नहीं उठाया जाएगा। परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतक के साथ काम करने वालों को भी ठेकेदार व मकान मालिक ने बंधक बनाकर रखा है। इस संदर्भ में जेएनवीसी थाने में मृतक के भाई पूनमचंद सुथार ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि 24 वर्षीय जतनलाल सुथार व्यास कॉलोनी स्थित एक मकान में कारपेन्टर का काम कर रहा था। ठेकेदार ने जतनलाल को बिना उपकरण दिए ही प्रथम मंजिल पर कार्य करने के लिये मजबूर किया। इस दौरान वह नीचे गिर गया। जिस पर साथ में काम करने वाले बाबूलाल ने फोन कर प्रार्थी को बताया कि उसका भाई नीचे गिर गया है और आरेापी उसे अस्पताल नहीं ले जा रहे है और ना ही किसी को ले जाने दे रहे हैं। जिसके बाद किसी तरह जतनलाल को अस्पताल ले गए जहां पर उसकी मौत हो गयी। मृतक की अभी तीन माह पहले की शादी हुई थी।
निर्माणाधीन मकान में काम करते समय एक युवक की मौत का मामला गर्मा गया है। मृतक के परिजन दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने तथा मृतक के आश्रितों के मुआवजे की मांग पर अड़े है और मोर्चरी के आगे प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गये है। मृतक के परिचितों व परिजनों का कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक शव को नहीं उठाया जाएगा। परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतक के साथ काम करने वालों को भी ठेकेदार व मकान मालिक ने बंधक बनाकर रखा है। इस संदर्भ में जेएनवीसी थाने में मृतक के भाई पूनमचंद सुथार ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि 24 वर्षीय जतनलाल सुथार व्यास कॉलोनी स्थित एक मकान में कारपेन्टर का काम कर रहा था। ठेकेदार ने जतनलाल को बिना उपकरण दिए ही प्रथम मंजिल पर कार्य करने के लिये मजबूर किया। इस दौरान वह नीचे गिर गया। जिस पर साथ में काम करने वाले बाबूलाल ने फोन कर प्रार्थी को बताया कि उसका भाई नीचे गिर गया है और आरेापी उसे अस्पताल नहीं ले जा रहे है और ना ही किसी को ले जाने दे रहे हैं। जिसके बाद किसी तरह जतनलाल को अस्पताल ले गए जहां पर उसकी मौत हो गयी। मृतक की अभी तीन माह पहले की शादी हुई थी।
RELATED ARTICLES
 
        				30 October 2025 02:43 PM
 
        				27 November 2021 02:55 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com
