17 December 2021 05:42 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र में बीती रात को एक परचून की दुकान में आग लग गयी| बताया जा रहा है की आग चोरो ने लगाई| जिससे दुकान में रखा करीब दो लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया| घटना बज्जू के आरडी 961 की है| जहा बीती रात एक परचून की दुकान में आग लग गयी| दुकान मालिक मांगीलाल कुम्हार का आरोप है की चोरो  ने दुकान का ताला तोड़कर पहले चोरी की फिर दुकान में आग लगा दी| जिससे दुकान में करीब दो लाख का सामान जलकर राख हो गया|घटना के पास बज्जू पुलिस मौके पर पहुची और मौका मुआयना किया| 
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र में बीती रात को एक परचून की दुकान में आग लग गयी| बताया जा रहा है की आग चोरो ने लगाई| जिससे दुकान में रखा करीब दो लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया| घटना बज्जू के आरडी 961 की है| जहा बीती रात एक परचून की दुकान में आग लग गयी| दुकान मालिक मांगीलाल कुम्हार का आरोप है की चोरो  ने दुकान का ताला तोड़कर पहले चोरी की फिर दुकान में आग लगा दी| जिससे दुकान में करीब दो लाख का सामान जलकर राख हो गया|घटना के पास बज्जू पुलिस मौके पर पहुची और मौका मुआयना किया| 
RELATED ARTICLES
 
        				30 October 2025 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com
