26 May 2021 07:30 PM
जोग संजोग टाइम्स
बीकानेर सीएमएचओ की कुर्सी ने फिर पाला बदल लिया है। डॉ ओमप्रकाश चाहर को बीकानेर सीएमएचओ लगाया गया है। स्वास्थ्य विभाग शासन उप सचिव संजय कुमार ने एक आदेश जारी कर शिशु रोग प्रमुख विशेषज्ञ डॉ ओमप्रकाश चाहर को कार्य व्यवस्था के तहत सीएमएचओ लगाया है। डॉ चाहर राजकीय फोर्ट डिस्पेंसरी में पोस्टेड हैं। तीन दिन पहले आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता को कार्य व्यवस्था के तहत सीएमएचओ लगाया गया था।
वहीं डॉ सुकुमार कश्यप को भी कार्य व्यवस्था के तहत जयपुर भेजा गया। हालात यह है कि सीएमएचओ की कुर्सी कार्य व्यवस्था के पहाड़े में उलझकर रह गई है। सूत्रों का कहना है कि डॉ चाहर को कल्ला खेमा लेकर आया है।
जोग संजोग टाइम्स
बीकानेर सीएमएचओ की कुर्सी ने फिर पाला बदल लिया है। डॉ ओमप्रकाश चाहर को बीकानेर सीएमएचओ लगाया गया है। स्वास्थ्य विभाग शासन उप सचिव संजय कुमार ने एक आदेश जारी कर शिशु रोग प्रमुख विशेषज्ञ डॉ ओमप्रकाश चाहर को कार्य व्यवस्था के तहत सीएमएचओ लगाया है। डॉ चाहर राजकीय फोर्ट डिस्पेंसरी में पोस्टेड हैं। तीन दिन पहले आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता को कार्य व्यवस्था के तहत सीएमएचओ लगाया गया था।
वहीं डॉ सुकुमार कश्यप को भी कार्य व्यवस्था के तहत जयपुर भेजा गया। हालात यह है कि सीएमएचओ की कुर्सी कार्य व्यवस्था के पहाड़े में उलझकर रह गई है। सूत्रों का कहना है कि डॉ चाहर को कल्ला खेमा लेकर आया है।
RELATED ARTICLES
19 January 2022 02:50 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com